पिछले तीन (03) साल से अधिक समय तक रूस की कैद में बंद अमेरिकी शिक्षक मार्क फोगेल को रिहा कर दिया गया है. फोगेल को अगस्त 2021 में रूस में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था. यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूख से प्रसन्न रूस ने फोगेल को छोड़ दिया है.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइक वाल्ट्ज ने कहा, कि “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ मिलकर मार्क फोगेल के लिए सफलतापूर्वक बातचीत की थी.”
अमेरिकी ध्वज लपेटकर व्हाइट हाउस पहुंचे मार्क फोगेल
रूस से रिहा होने के बाद अमेरिकी ध्वज में लिपटे फोगेल व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां उनका स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया. ट्रंप ने इस दौरान कहा- फोगेल की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने में एक छोटी सी भूमिका निभाना सम्मान की बात है. ट्रंप के बगल में खड़े होकर फोगेल ने अमेरिका झंडे को अपने कंधो पर लपेटा और कहा, “मैं इस समय दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं. आप सभी का धन्यवाद, और मैं अपने देश से प्यार करता हूं, और मैं यहां वापस आकर बहुत खुश हूं. और मैं चाहता हूं कि मैं इसे बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकूं.”
फोगेल ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ करते हुए कहा कि “मुझे क्षमा प्रदान करने में वे बहुत उदार और राजनेता जैसे हैं.” (https://x.com/realDonaldTrump/status/1889529852757201368)
रूस एक और विशेष व्यक्ति को रिहा करेगा: ट्रंप
ट्रंप ने फोगेल रिहाई के दौरान ये जानकारी भी साझा की है कि “बुधवार को एक और अमेरिकी को रिहा किया जाएगा, हालांकि उन्होंने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया और यह भी नहीं बताया कि वो किस देश से है, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह कोई ‘बहुत खास’ व्यक्ति है.”
वेरी फेयर डील, रूस से डील पर ट्रंप का बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी बताने से मना कर दिया कि क्या उन्होंने फोगेल समेत दूसरे अमेरिकियों की रिहाई के लिए रूसी राष्ट्रपति ने यह बताने से व्लादिमीर पुतिन से बात की है? ट्रंप से जब पूछा गया कि फोगेल की रिहाई की शर्तें क्या थी,अमेरिका ने उनके बदले रूस को क्या दिया.? तो ट्रंप ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि “ये डील ‘वेरी फेयर’ है.”
हम युद्ध समाप्त करने की दिशा में काम कर रहे- माइक वाल्ट्ज
एनएसए माइक वाल्ट्ज ने अपने एक बयान में कहा- “राष्ट्रपति ट्रंप, स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति के सलाहकारों ने एक आदान-प्रदान पर बातचीत की जो रूसियों की ओर से सद्भावना के प्रदर्शन के रूप में कार्य करता है और एक संकेत है कि हम यूक्रेन में क्रूर और भयानक युद्ध को समाप्त करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
रूस से टीचर फोगेल को क्यों किया था गिरफ्तार
मॉस्को के एंग्लो-अमेरिकन स्कूल में लेक्चरर मार्क फोगेल पहले रूस में अमेरिकी दूतावास में काम करते थे. मई 2021 तक उन्हें और उनकी पत्नी को राजनयिक दर्जा प्राप्त था. 14 अगस्त, 2021 को न्यूयॉर्क से मॉस्को पहुंचने पर उन्हें हिरासत में लिया गया था. फोगेल को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.फोगेल के परिवार के मुताबिक, “फोगेल मारिजुआना के साथ यात्रा कर रहे थे और उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया था.”
रूस के हिरासत में हैं कई अमेरिकी
रूस में कई अमेरिकी हिरासत में हैं, जिनमें स्टीफन हबर्ड और केसिया करेलिना शामिल हैं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर गलत तरीके से हिरासत में लिए जाने के रूप में मान्यता दी गई है. राष्ट्रपति ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद से उन्होंने दुनिया भर में हिरासत में लिए गए अमेरिकियों की रिहाई को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया है. व्हाइट हाउस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मार्क फोगेल वापस आ गए हैं!!! वादे किए, वादे पूरे किए!!!