Breaking News Classified Reports

गौरव गोगोई की पत्नी आईएसआई एजेंट, असम सीएम का सनसनीखेज आरोप

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई के बीच आईएसआई और रॉ को लेकर छिड़ी हुई है जबरदस्त जुबानी जंग. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया तो सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने गोगोई को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ब्रिटिश नागरिक से शादी के बाद संसद में संवेदनशील रक्षा मामले उठाने का आरोप लगाया है.

हिमंता बिस्वा ने गौरव गोगोई पर साधा भारत-विरोधी होने का निशाना

असम के सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमंता लिखते हैं कि, “2015 में, भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त, श्री अब्दुल बासित ने पहली बार संसद सदस्य और उनके स्टार्टअप, पॉलिसी फॉर यूथ को नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था. खास बात यह है कि, सांसद उस समय विदेश मामलों की संसदीय समिति के सदस्य नहीं थे, लिहाजा इससे उनकी नियुक्ति पर सवाल उठता है.” 

हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि “यह यात्रा आंतरिक मामलों में पाकिस्तानी उच्चायोग के हस्तक्षेप, विशेष रूप से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ उसकी संलिप्तता के खिलाफ भारत के आधिकारिक विरोध के बावजूद हुई. संसद में उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों की गहन जांच से पता चला कि उनका ध्यान संवेदनशील रक्षा मामलों पर अधिक केंद्रित था, जिसमें तटरक्षक रडार प्रतिष्ठानों, भारत के हथियार कारखानों, वैमानिकी रक्षा, ईरान के साथ व्यापार के लिए पारगमन मार्ग, कश्मीरी छात्रों और गिरजाघरों पर कथित हमलों से संबंधित सवाल शामिल हैं – जो उनके रुचि के क्षेत्रों में एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाता है.” (https://x.com/himantabiswa/status/1889849382842888610)

आईएसआई का मुखौटा हैं गौरव की पत्नी: हिमंता

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि ये घटनाक्रम एक ब्रिटिश नागरिक से विवाह के तुरंत बाद हुआ, जिसकी पेशेवर पृष्ठभूमि और भी सवाल खड़े करती है. मुख्यमंत्री हिमंत ने यह दावा भी किया कि शादी से गौरव गोगोई की पत्नी ने एक अमेरिकी सांसद के लिए काम किया था, जो पाकिस्तानी सेना के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते थे. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘…और बाद में उन्होंने पाकिस्तान में कुछ समय बिताया, जहां वह एक ऐसे संगठन में कार्यरत रहीं, जिसके बारे में व्यापक रूप से माना जाता है कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का मुखौटा है. इन घटनाक्रमों के समय और सांसद के राजनीतिक रुख में बदलाव और कार्यों से साजिश की बू आती है.” (https://x.com/himantabiswa/status/1889966984898502814)

गौरव गोगोई की पत्नी के आईएसआई से संबंध पाए गए: गौरव भाटिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि गौरव गोगोई की पत्नी के आईएसआई से संबंध हैं. गौरव भाटिया ने कहा, “विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध पाए गए हैं. ये बेहद चिंताजनक है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. इसलिए उम्मीद है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और गौरव गोगोई पाकिस्तान और आईएसआई के साथ उनके संबंधों को स्पष्ट करेंगे.”

मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट तो मैं हूं रॉ एजेंट: गौरव गोगोई

गौरव भाटिया और हिमंता बिस्वा सरमा के आरोपों पर गौरव गोगोई ने जवाब दिया है. गोगोई ने कहा कि “बीजेपी के आरोप निराधार हैं, उनके पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट है, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं. अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले हैं और कई आरोप हैं, वह मेरे खिलाफ आरोप लगाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. असम के मुख्यमंत्री केवल अपने खिलाफ लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए ये आरोप लगा रहे हैं.”

कौन हैं गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न?

ब्रिटेन में जन्मी एलिजाबेथ कोलबर्न से गौरव गोगोई की मुलाकात साल 2010 में हुई थी जब दोनों संयुक्त राष्ट्र सचिवालय की एक समिति में एक साथ इंटर्नशिप कर रहे थे. तीन साल बाद यानी 2013 में गौरव गोगोई ने नई दिल्ली में एलिजाबेथ से शादी कर ली.एलिजाबेथ ने मार्च 2011 से जनवरी 2015 तक सीडीकेएन (क्लाइमेट डेवलपमेंट एंड नॉलेज नेटवर्क) के साथ काम किया था. एलिजाबेथ इस संस्था के लिए भारत-पाकिस्तान और नेपाल में काम कर चुकी हैं. एलिजाबेथ ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक की पढ़ाई की है और इस समय ऑक्सफोर्ड पॉलिसी मैनेजमेंट से जुड़ी हुई हैं, जो जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए काम करती है. ये जानकारी गौरव गोगोई ने अपने चुनावी हलफनामे में दिया था. (https://x.com/himantabiswa/status/1890031322900664353)