Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • 112 और भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया

अमेरिका से 112 अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर पहुंचा. रविवार को अमृतसर लाए गए 112 लोगों में से 31 पंजाब से, 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं. लोगों के मुताबिक, सभी को बेड़ियों में ही लाया गया. भारत लाए गए लोगों ने अमेरिका पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया.

  • पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर किया हमला, मिला मुंहतोड़ जवाब

लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान. पाकिस्तान ने रविवार को बॉर्डर पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की है. सेना के मुताबिक- पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार अपनी (भारतीय) चौकी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना की ओर से गोलीबारी का उचित जवाब दिया गया. पाकिस्तानी गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. 

  • मॉरीशस के पूर्व पीएम प्रविंद गिरफ्तार, मिले 20.80 करोड़ भारतीय रुपये

मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्रविंद जुगनाथ की गिरफ्तारी के बारे में मॉरिशस  की सरकारी एजेंसी फाइनेंशियल क्राइम्स कमीशन (एफसीसी) ने जानकारी दी. एफसीसी के अनुसार, प्रविंद जुगनाथ के निवास समेत कई ठिकानों पर छापों के दौरान 114 मिलियन मॉरीशस रुपये (24 लाख डॉलर या 20.80 करोड़ भारतीय रुपये) जब्त किए गए थे. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई थी.

  • दिल्ली आ रहे कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी

आज दिल्ली आ रहे हैं कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल-थानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है. 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में अमीर का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. अपनी यात्रा के दौरान, वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चर्चा करेंगे, जो उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन भी करेंगी. 

  • कतर के कब्जे में एक पूर्व नौसैनिक, कतर से होगी डील?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी. भारत और कतर के बीच दोस्ती, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं. भारत कतर का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. कतर के कब्जे में भारत का एक पूर्व नौसैनिक है, जिसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जबकि 8 सैनिकों को पिछले साल कूटनीतिक चैनल के जरिए बातचीत के बाद फांसी की सजा से मुक्त करवा कर भारत ले आया गया था. 

  • भारत और जापान में ज्वाइंट एक्सरसाइज

भारत और जापान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन (संरक्षक)’ का छठा संस्करण 25 फरवरी से 9 मार्च तक जापान के माउंट फूजी में आयोजित किया जाएगा. भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया, इस अभ्यास का मकसद संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत शहरी युद्ध और आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देते हुए दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है.अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में मिस्र में आयोजित किया गया था.

  • दुनिया में ऐसा कोई नेता नहीं, जो हमारे बिना पुतिन से सौदा करे: जेलेंस्की

अगले सप्ताह सऊदी अरब में रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ शांति वार्ता का निमंत्रण यूक्रेन को न मिलने से भड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की. जेलेंस्की ने अपने ताजा बयान में कहा, “मैं यूक्रेन के बारे में अमेरिका और रूस के बीच किसी भी फैसले को कभी स्वीकार नहीं करूंगा. न ही यूक्रेन के वयस्क और बच्चे इसे स्वीकार करेंगे. यह युद्ध हमारे खिलाफ है और यह हमारी मानवीय क्षति है. दुनिया में कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो हमारे बिना पुतिन के साथ सौदा कर सके.”

  • एस जयशंकर और अब्बास अराघची में हुई मुलाकात

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर. एस जयशंकर ने भारत और ईरान के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच ऊर्जा, व्यापार और पेट्रोलियम के बारे में बातें हुईं. भारत-ईरान के बीच अभी कुछ समय पहले हुआ चाबहार समझौता हुआ है. ईरान का चाबहार पोर्ट भारत के लिए व्यापारिक और रणनीतिक दोनों लिहाज से महत्वपूर्ण है.

  • आतंकवाद और हिंसा के पीछे ईरान- अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पश्चिम एशिया में अस्थिरता, हिंसा और विघटनकारी गतिविधियों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया. मार्को रुबियो ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ज्वाइंट प्रेसकॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “ईरान इस क्षेत्र में अस्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत है, जो हर आतंकवादी समूह, हिंसा और हर विघटनकारी गतिविधि के पीछे है.” रविवार से मार्को रुबियो पश्चिमी एशिया के दौरे पर हैं.

  • यूनुस सरकार ने बंगबंधु की एक और निशानी हटाई

बांग्लादेश में बंगबंधु राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम यूनुस सरकार ने बदला. ढाका के स्टेडियम से बंगबंधु का नाम हटा दिया गया है.अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से बंगबंधु का नाम हटाकर उसका नाम बदलकर राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका कर दिया गया है. यह पहली बार है जब बांग्लादेश में किसी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदला गया है. बांग्लादेश की राष्ट्रीय खेल परिषद के सचिव अमीनुल इस्लाम द्वारा जारी अधिसूचना में स्टेडियम के नाम परिवर्तन की घोषणा की गई.

  • अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने की एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान ने रविवार रात अफगानिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. अफगानिस्तान के पक्तिका और बरमल इलाकों के साथ-साथ उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया. खोस्त प्रांत में ये अटैक किए गए हैं. नंगरहार के लालपुर जिले में सीमा पर अफगान तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी बलों के बीच झड़प की भी खबर है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.