ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नेपाली छात्रा के सुसाइड से बवाल खड़ा हो गया है. मामले में नेपाली विदेश मंत्रालय ने भारत से नेपाली छात्रों की सुरक्षा की मांग की है. हालांकि, मामले में ओडिशा पुलिस ने एक भारतीय छात्र को हिरासत में लिया है और नेपाली मूल के छात्रों को वापस कैंपस आने का आह्वान किया है.
रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में नेपाली छात्रा के आत्महत्या करने से हंगामा खड़ा हो गया था. छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड किया था. घटना को लेकर इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले नेपाली छात्रों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया. ऐसे में इंस्टीट्यूट ने सभी नेपाली छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दे दिया.
नेपाली विदेश मंत्रालय ने किया भारतीय दूतावास से संपर्क
नेपाली विदेश मंत्रालय ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की. साथ ही राजधानी दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को पूरे मामले का संज्ञान लेने का आदेश दिया.
नेपाल की विदेश मंत्री डॉक्टर आरजू राणा देउबा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैंने खुद काठमांडू में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव से फोन पर बात की है. देउबा के मुताबिक, श्रीवास्तव ने नेपाली छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिया है.
नेपाली विदेश मंत्री के मुताबिक, दिल्ली में नेपाली राजदूत डॉक्टर शंकर शर्मा को भी नेपाली छात्रों को हो रही मुश्किलों के बारे में जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. (https://x.com/Arzuranadeuba/status/1891474960004289013)
ओडिसा पुलिस ने स्थानीय छात्र को लिया हिरासत में
उधर ओडिशा पुलिस ने नेपाली छात्रा के आत्महत्या के मामले में कलिंगा इंस्टीट्यूट के एक छात्र को हिरासत में लिया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए छात्र पर नेपाली छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप है.
काठमांडू में भारतीय दूतावास ने छात्रा की मौत पर शोक जताते हुए मामले की संजीदगी से जांच की जानकारी दी है.
स्थानीय लोगों ने छात्रा की मौत के खिलाफ भारतीय दूतावास के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया. (https://x.com/IndiaInNepal/status/1891500178495975619)