लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन के टॉप मिलिट्री कमांडर हसन नसरल्लाह के जनाजे में इकट्ठा हुए लोग इजरायल और अमेरिका की मौत की नारेबाजी कर रहे थे, कि इजरायली लड़ाकू विमानों की आवाज सुनकर हालत पतली हो गई.
हिजबुल्लाह की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को पांच महीने बाद सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था. हजारों की भीड़ मौजूद थी. ईरान के विदेश मंत्री भी वहां मौजूद थे. इस दौरान बेहद करीब से इजरायली लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और सख्त संदेश देने की कोशिश की.
इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, जो भी इजरायल को मिटाने की धमकी देगा, उसका हश्र (हसन नसरल्लाह जैसा) यही होगा.
नसरल्लाह का जनाजा, इजरायली लड़ाकू विमानों ने दिया कड़ा संदेश
बेरूत में रविवार को एक के बाद एक कई इजरायली लड़ाकू विमानों ने ठीक उस जगह उड़ान भरी जहां पर हसन नसरल्लाह और सफीउद्दीन का जनाजा निकाला जा रहा था. काले कपड़ों में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. ट्रकों पर शव लेकर जिस भी रास्ते पर निकाला गया, महिलाएं रो रही थीं.
पांच महीने बाद नसरल्लाह के शव को दफनाने के लिए लिए ये कार्यक्रम रखा गया था. इससे पहले इजरायल के डर से गुपचुप तरीके से ही नसरल्लाह के शव को दफना दिया गया था. इस दौरान इकट्ठा हुए लोग इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बदला लेने की बातें कर रहे थे. इस दौरान पूरा इलाका इजरायली लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से थर्रा उठा. बेहद कम ऊंचाई पर उड़ान भरते इजरायली फाइटर जेट्स हिजबुल्लाह को कड़ा मैसेज देने आए थे. (https://x.com/niohberg/status/1893691543266984146?s=46)
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इस ऑपरेशन को लेकर एक्स पोस्ट में लिखा, “यह उन सभी के लिए एक साफ संदेश है जो इजरायल को धमकी देते हैं. जो इजरायल को मिटाने या हमला करने की धमकी देगा, उसका भी यही हश्र होगा.” (https://x.com/hilzfuld/status/1893648944955117929?s=46)
अमेरिका-इजरायल की तानाशी हिजबुल्लाह पर नहीं चलेगी: नसरल्लाह का उत्तराधिकारी
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर चल रहा है. हिजबुल्लाह के उत्तराधिकारी नईम कासिम ने अपने संबोधन में कहा, हसन नसरल्लाह के रास्ते पर ही चलेंगे. अमेरिका की तानाशाही लेबनान पर नहीं चलेगी. हमारा प्रतिरोध खत्म नहीं हुआ है, हम इजरायल का सामना करने के लिए तैयार हैं.