पश्चिमी ‘एलीट’ देश नहीं चाहते युद्ध रुके और बातचीत हो: पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एफएसबी की सालाना बैठक में कहा है कि रूस और अमेरिका सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ शुरुआती संपर्क ने यूक्रेन संघर्ष जैसे मुद्दों को हल करने की उम्मीद जगाई है. रूस और अमेरिका सहयोग करना चाहते थे, लेकिन कुछ पश्चिमी एलीट क्लास उनके संवाद को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि, वैश्विक ढांचे ने यूक्रेन और अन्य जगहों पर संकट पैदा किया था. पश्चिमी एलीट वर्ग वैश्विक अस्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. पुतिन ने कहा, मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच शुरू हुए संवाद को पटरी से उतारने या बदनाम करने का प्रयास करने वाली ताकतों को विफल करने के लिए सभी उपलब्ध कूटनीतिक और खुफिया संसाधनों का उपयोग किया जाना चाहिए.
इजरायल के हाइफा में आतंकी हमला, 10 को गाड़ी से कुचला
इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा में गुरुवार को आंतकी हमला हुआ. एक फिलिस्तीनी शख्स ने बस स्टैंड पर खड़े लोगों पर तेज रफ्तार गाड़ी चढ़ा दी. इस हमले में 10 लोग घायल हुए. मौके से भाग रहे आतंकी का पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान उसने दो पुलिस अधिकारियों के ऊपर चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आतंकी को गोली मार दी. मौके पर ही हमलावर को ढेर कर दिया गया, वहीं घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक मारा गया शख्स एक फिलिस्तीनी नागरिक था, जो एक अरब इजरायली महिला से शादी करके बिना परमिट के इजरायल में रह रहा था.
भारत और हमारे पास समान चुनौतियां: इजरायल
भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने भारत को उभरती हुई शक्ति बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियों की प्रशंसा की. राजदूत ने कहा, “पीएम मोदी की इजरायल के लिए दोस्ती बहुत खास है. हमने देखा कि 7 अक्टूबर (हमास हमले) के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले हमें फोन किया था और डेढ़ साल में वे किस तरह हमारे साथ खड़े रहे. हम जानते हैं कि हम कई चीजों पर एक जैसा सोचते हैं. हमारे सामने समान चुनौतियां हैं. इसलिए, मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हम एक साथ कई और चीजें कर पाएंगे.”
दिल्ली में पकड़ा गया आतंकी, प्रतिबंधित संगठनों को देता था पैसा
दिल्ली में पकड़ा गया एक वांटेड आतंकी. एक गुप्त अभियान के दौरान काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने सीआईडी सेल दिल्ली और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली में छिपे बैठे आतंकी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान परवेज अहमद खान उर्फ पीके के तौर पर हुई है. परवेज, श्रीनगर के बेमिना इलाके की फारूक कॉलोनी का रहने वाला है. जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि परवेज आतंकवादी संगठनों के लिए धन मुहैया कराने में शामिल था. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार बैठे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के संपर्क में था.
ग्रेनेड अटैक का मास्टरमाइंड ढेर, बब्बर खालसा से जुड़ा था आरोपी
अमृतसर और बटाला में विस्फोट करने वाला मुख्य आरोपी बटाला में एनकाउंटर में ढेर किया गया. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस के मुताबिक ये मॉड्यूल पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका में रह रहे आतंकवादी हैप्पी पासिया चला रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर गोला बारूद की बरामदगी कराने के दौरान मोहित नाम के आरोपी ने भागने की कोशिश की तो उसे मौके पर ढेर कर दिया गया. मारे गए आरोपी ने जैंतीपुर में 15 जनवरी को अमृतसर जिला परिषद के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष के घर पर और 17 फरवरी को बटाला में पुलिस के एक कर्मी के रिश्तेदार के घर के पास विस्फोटक पदार्थ से हमला किया गया था.
बांग्लादेश के दुश्मन रच रहे साजिश, शेख हसीना पर भड़कीं खालिदा जिया
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया ने शेख हसीना पर हमला बोला. खालिदा जिया ने कहा, शेख हसीना के फासीवादी सहयोगी अभी भी बांग्लादेश में जन विद्रोह को नाकाम करने की साजिश कर रहे हैं. लंदन ने वर्चुअली संबोधन में खालिदा जिया ने कहा, फासीवादियों के सहयोगी और बांग्लादेश के दुश्मन जनांदोलन के माध्यम से हासिल की गई उपलब्धियों को नष्ट करने की साजिश में लगे हुए हैं.
जर्मनी में सत्ता परिवर्तन से भारत पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क- जर्मन दूत
जर्मनी में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत से नई सरकार के रिश्तों को लेकर भारत में जर्मन के दूत फिलिप एकरमैन ने बयान दिया है. एकरमैन ने कहा, भारत के प्रति जर्मनी के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा.
नए शासन में भी जर्मनी की विदेश नीति में यूरोपीय एकता, ट्रांसाटलांटिक संबंध और भारत जैसे प्रमुख साझेदारों के साथ रिश्ते को प्राथमिकता दी जाएगी.
बहुपक्षवाद का अस्तित्व खत्म होना दुनिया के लिए खतरा: रामफोसा
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है,कि “बहुपक्षवाद का अस्तित्व खत्म होना वैश्विक वृद्धि व स्थिरता के लिए खतरा उत्पन्न करता है.” केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की जी-20 अध्यक्षता के तहत वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नर की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए रामफोसा ने कहा, ‘‘जी-20 की स्थापना सहयोग के सिद्धांत पर की गई थी कि वैश्विक अनिश्चितता और बढ़ते तनाव के इस दौर में यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि जी-20 के सदस्य एक साथ मिलकर काम करें.’’ जी 20 के वित्त मंत्रियों की बैठक में अमेरिका, चीन, जापान, भारत और कनाडा के वित्त मंत्री शामिल नहीं हुए.
कीर स्टार्मर-डोनाल्ड ट्रंप में मुलाकात, ब्रिटेन आने का दिया निमंत्रण
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने किंग चार्ल्स की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. कीर स्टार्मर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार राजकीय यात्रा का निमंत्रण देना ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ है, क्योंकि उन्हें यह सम्मान पहले भी मिल चुका है.
अमेरिका के कॉलेज में फिलिस्तीन समर्थकों का बवाल, कर्मचारी घायल
कफियेह स्कार्फ और मास्क पहने कुछ फिलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने न्यूयॉर्क के बर्नार्ड कॉलेज के मिलबैंक हॉल में जबरन प्रवेश कर हंगामा किया. बर्नाड कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, कॉलेज के डीन कार्यालय के पास बवाल मचाया गया. प्रदर्शनकारियों ने हंगामे के दौरा कॉलेज के कर्मचारी को भी घायल कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने हंगामे से पहले एक्स पर पोस्ट करके कहा था कि”हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. फिलिस्तीन को आजाद करो.”
सेना को एआई-क्लाउड बेचने पर माइक्रोसॉफ्ट में प्रदर्शन
इजरायली सेना को एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं देने के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट के विरोध में माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों ने कंपनी के सीईओ सत्य नडेला की एक बैठक के दौरान विरोध जताया. कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और अपनी टी-शर्ट पर लिखा, ‘क्या हमारे कोड ने बच्चों की जान ली. पिछले सप्ताह खुलासा हुआ था कि हाल में गाजा और लेबनान युद्ध के दौरान बमों से निशाना बनाने के लिए इजरायल की सेना ने माइक्रोसॉफ्ट के एआई मॉडल और ओपनएआई का इस्तेमाल किया था. कर्मचारियों ने उस वक्त प्रदर्शन किया जब सीईओ नडेला एक बैठक में नए प्रोडक्ट्स पर बात कर रहे थे.
रूस की मदद के लिए किम जोंग ने भेजे अतिरिक्त सैनिक
रूस की मदद के लिए एक बार फिर तानाशाह किम जोंग उन ने भेजे हैं अतिरिक्त सैनिक. बताया जा रहा है कि अतिरिक्त सैनिकों को रूस के कुर्स्क इलाके के युद्धक्षेत्रों में भेजा गया है. रूसी सेनाएं यूक्रेन के सैनिकों से लड़ रही हैं, जो बॉर्डर पार करके पश्चिमी रूस के इलाके में घुस आए हैं. ये जानकारी दक्षिण कोरियाई खुफिया विभाग ने साझा की है. हालांकि अब तक न तो रूस और न ही उत्तर कोरिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
कांगो में विद्रोही एम 23 की रैली में भीषण विस्फोट, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
पूर्वी कांगो के बुकावु शहर में ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेताओं की एक रैली में भीषण विस्फोटों से भगदड़ मच गई. इन विस्फोटों में 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 65 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जब बुकावु के मध्य भाग में विस्फोट हुए, उस समय ‘एम23’ विद्रोही समूह के नेता निवासियों से मुलाकात कर रहे थे. ‘एम23’ ने कांगो के अधिकारियों पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया. ‘एम23’ विद्रोहियों ने कांगो के प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है और लगभग 3,000 लोगों की हत्या कर दी है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, विद्रोहियों को पड़ोसी देश रवांडा से लगभग 4,000 सैनिकों का समर्थन प्राप्त है.
हमास ने 4 इजरायली बंधकों के शव सौंपे
हमास ने गाजा पट्टी में युद्ध विराम समझौते का पहला चरण समाप्त होने कुछ दिनों पहले हमास ने 4 बंधकों के शवों को इजरायल को लौटाया है. शवों के बदले इजरायल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. ये अदला बदली गुरुवार को की गई है. चार बंधकों के शवों को रेडक्रॉस को सौंपा गया है, जिसकी इजरायल ने पुष्टि की है. पहले चरण के युद्ध विराम के तहत तकरीबन 2000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास ने 33 बंधकों को रिहा किया, जिनमें से 8 के शव सौंपे गए हैं.
मुझे मिलती है जान से मारने की धमकी: एलन मस्क
डोनाल्ड ट्रंप की पहली कैबिनेट बैठक में एलन मस्क ने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. डॉज पर बात करते हुए एलन मस्क ने कहा, राष्ट्रहित का काम करने के कारण मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है. इस समय हमारा देश 2 ट्रिलियन डॉलर के घाटे में है. हमें बहुत सारा सरकारी पैसा बचाना है. डॉज की टीम इसी काम में लगी हुई है. हमारा उद्देश्य बेतहाशा खर्चों को बचाना है, अगर ऐसा नहीं किया तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा.