पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश भी अब अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में है. बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल ने त्रिपुरा में बांग्लादेश के 15 नागरिकों को पकड़ा है, जो भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे थे. एक सीक्रेट सूचना के बाद दो अलग-अलग अभियान के दौरान सात बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों को पकड़ा है, साथ ही तीन भारतीय दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है.
त्रिपुरा में बड़ी संख्या में घुसपैठ कर रहे थे बांग्लादेशी
बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर त्रिपुरा के इलाके में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशियों को धर दबोचा है. बीएसएफ को सूचना मिली थी सीमावर्ती इलाकों में एक दर्जन से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. जाल बिछाकर बीएसएफ ने बांग्लोदश के मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ लिया. ये गिरफ्तारियां उनाकोटी जिले के कैलाशहर में हुई हैं. जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें बांग्लादेश के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और सात बच्चों को गिरफ्तार किया गया है.
अगरतला रेलवे स्टेशन पर भी छापेमारी
बीएसएफ ने तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ा है. ये दलाल बांग्लादेशियों को कथित रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने में मदद कर रहे थे. शुक्रवार को बीएसएफ ने एक दूसरे स्थान पर छापेमारी की और दो अन्य बांग्लादेशियों को भी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए बांग्लादेशी उस वक्त गिरफ्तार किए गए, जब वो वापस बांग्लादेश भागने की फिराक में थे.
बीएसएफ और रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अगरतला रेलवे स्टेशन पर भी संयुक्त छापेमारी की, जहां दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों कथित रूप बांग्लादेश को अवैध सामान पहुंचा रहे थे. बीएसएफ ने अपने बयान में कहा है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि घुसपैठ रोकी जा सके. (https://x.com/BSF_Tripura/status/1895460158488387828)