अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोंकझोंक पूरी दुनिया ने देखी. यूरोप के देश जेलेंस्की की अमेरिकी में बुलाकर हुए अपमान से हैरान हैं, तो रूस मन ही मन में खुश हो रहा है. रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए जेलेंस्की पर तंज कसा है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कैसे बदमाश पर हमला करने से खुद को रोक लिया. ट्रंप और वेंस ने जेलेंस्की को बख्श कर संयम का परिचय दिया.”
ट्रंप और वेंस ने दिया संयम का परिचय- रूस
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने व्हाइट हाउस में जो कुछ भी हुआ उसपर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की है. मारिया जखारोवा ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने व्हाइट हाउस में अपने तीखे टकराव के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को बख्शकर संयम दिखाया. मारिया जखारोवा ने कहा, “मुझे लगता है कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में कीव अकेला था, बिना किसी समर्थन के. ट्रंप और वेंस ने उस बदमाश पर हमला करने से कैसे खुद को रोक लिया, यह संयम का चमत्कार है.”
ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने पुतिन को बताया आतंकवादी, ट्रंप ने लताड़ा
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के सामने व्लादिमीर पुतिन को हत्यारा और आतंकवादी कहा. जेलेंस्की ने ट्रंप को कुछ तस्वीरें दिखाकर कहा, से कहा कि “हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए. जेलेंस्की बोले, पुतिन के शांति के वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. पुतिन का वादा तोड़ने के इतिहास है.”
इस बात पर ट्रंप ने जेलेंस्की को लताड़ते हुए जवाब दिया कि “पुतिन ने उनके साथ किए गए समझौते नहीं तोड़े हैं. आपको और अधिक आभारी होना चाहिए. यूक्रेनी नेता तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं. आप रूस के साथ युद्ध करके लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.”
उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भड़काई चिंगारी, ट्रंप ने निकाली भड़ास
वाशिंगटन में मीडिया के सामने जो कुछ भी हुआ इसकी शुरुआत जेडी वेंस ने ही की और यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि “आपने एक भी बार अमेरिका को मदद के लिए धन्यवाद नहीं कहा है.” जब जेलेंस्की ने अपनी बात रखने की कोशिश की तो फिर राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को चुप करा दिया. दरअसल जेडी वेंस लंबे समय से यूक्रेन और रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका (बाइडेन प्रशासन) के रुख से नाराज थे. जेडी वेंस ने ये भी कहा कि “जेलेंस्की ने पिछले साल अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रचार किया”. इसपर जब जेलेंस्की ने जेडी वेंस से तेज आवाज में बात करने का आरोप लगाया को ट्रंप ने जेलेंस्की को कड़ी डांट लगाई और कहा, “वेंस ने कोई तेज आवाज में बात नहीं कि, आप (जेलेंस्की) हैं क्या, ज्यादा डिक्टेटर मत बनो.”