लंदन में शुरू हुए ‘यूक्रेन शिखर सम्मेलन’ से पहले नाटो प्रमुख मार्क रूट ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने रिश्ते सुधारने का आह्वान किया है.
मार्क रूट ने व्हाइट हाउस में हुई नोंक झोंक के बाद जेलेंस्की से फोन पर बात की, जिसमें मार्क रूट ने जेलेंस्की से कहा, कि “ट्रंप के साथ अपने संबंधों को बहाल करने का रास्ता खोजना होगा.”
हम यूक्रेन के साथ हैं: कीर स्टार्मर
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस और अमेरिका में हुए अपमान के बाद हेडलाइन्स बने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने की है ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात.
यूरोप को एकजुट करने के लिए लंदन में यूक्रेन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, “ब्रिटेन, हमेशा यूक्रेन के साथ है, जब तक ये संभव है, हम आपके साथ खड़े हैं.”
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का लंच नकार कर यूक्रेनी राष्ट्रपति अमेरिका से यूनाइटेड किंगडम के डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे. ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का लंदन में गर्मजोशी से स्वागत किया.
डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर जमा हुई भीड़ ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के पक्ष में नारे लगाए. जिसका जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा, “ यूनाइटेड किंगडम में आपको पूरा समर्थन प्राप्त है, जैसा कि आपने बाहर सड़क पर लोगों के नारे को सुना है, आपको यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन प्राप्त है. और हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ, जब तक यह संभव हो, खड़े हैं.”
स्टार्मर ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि आपने सड़क पर नारे सुने होंगे, यह यूनाइटेड किंगडम के लोग यह दिखाने के लिए बाहर आ रहे हैं कि वे आपका कितना समर्थन करते हैं, वे यूक्रेन का कितना समर्थन करते हैं. हम दोनों जो हासिल करना चाहते हैं, उसे हासिल करने के लिए यूके के पास पूर्ण और अटूट दृढ़ संकल्प है, जो कि संप्रभुता और सुरक्षा के आधार पर यूक्रेन के लिए एक स्थायी शांति है.”
ब्रिटेन जैसा रणनीति दोस्त पाकर खुश है यूक्रेन : जेलेंस्की
कीर स्टार्मर के स्वागत और प्रतिबद्धता पर जेलेंस्की ने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद कीर, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यहां आकर बहुत खुशी हुई. वास्तव में, मैंने बहुत से लोगों को देखा और मैं आपको, यूनाइटेड किंगडम के लोगों को, इस युद्ध की शुरुआत से ही इतने बड़े समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं आभारी हूं कि आपने इतना बढ़िया शिखर सम्मेलन आयोजित किया, और हम यूक्रेन में बहुत खुश हैं कि हमारे पास ऐसा रणनीतिक दोस्त है.”
लंदन पहुंचे जेलेंस्की ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ
लंदन पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के सुर बदले गए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि “हम अमेरिका द्वारा मिले हर तरह के समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी जनता का धन्यवाद करता हूं.”
जेलेंस्की के मुताबिक, “खासतौर पर इन तीन सालों के दौरान जब हम पूरे तरीके से बड़े पैमाने पर रूस के युद्ध को झेल रहे हैं.हमारा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ संबंध सिर्फ दो नेताओं का नहीं, बल्कि दो देशों के बीच ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है. मैं अमेरिका का आभारी हूं.”