Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • 8 मार्च से मणिपुर में निर्बाध आवाजाही

गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों और राज्यों की एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया है कि 8 मार्च से मणिपुर को पूरी तरह खोल दिया जाए. आम लोगों की आवाजाही को किसी भी तरह प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए. शनिवार को गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक में अमित शाह ने उग्रवादी संगठनों द्वारा दूर-दराज के इलाकों में स्थापित गैर-कानूनी चौकियों को पूरी तरह से समाप्त करने का भी आदेश दिया. ये चौकियों, आम लोगों से गैर-कानूनी टैक्स वसूलती हैं.

  • मणिपुर में लूटे गए हथियारों को लौटाने की समय सीमा बढ़ी

मणिपुर हिंसा के दौरान लूटे गए हथियारों को लौटान की समय सीमा बढ़ाई गई. मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला ने लूटे गए और अवैध हथियारों को पुलिस को सौंपने की समय सीमा को 6 मार्च, शाम 4 बजे तक बढ़ा दिया है. राज्यपाल की ओर से कहा गया, कि ‘स्वैच्छिक रूप से हथियार सौंपने की सात दिन की समय सीमा समाप्त होने पर घाटी और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों ने इस अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैंने इन अनुरोधों पर विचार किया है और छह मार्च को शाम चार बजे तक समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. हथियार सौंपने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. 

  • लंदन पहुंचे जेलेंस्की ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ

लंदन पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के सुर बदले. जेलेंस्की ने की डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ. जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका द्वारा मिले हर तरह के समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी जनता का धन्यवाद करता हूं. खासतौर पर इन तीन सालों के दौरान जब हम पूरे तरीके से बड़े पैमाने पर रूस के युद्ध को झेल रहे हैं.हमारा अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ संबंध सिर्फ दो नेताओं का नहीं, बल्कि दो देशों के बीच ऐतिहासिक और मजबूत रिश्ता है. मैं अमेरिका का आभारी हूं.

  • इस्तांबुल में हुई अमेरिकी और रूसी राजनयिकों की मुलाकात

सऊदी अरब के बाद तुर्किए के इस्तांबुल में हुई रूस और अमेरिकी राजनयिकों की वार्ता. रूस और अमेरिकी राजनयिकों ने तुर्किये के इस्तांबुल में अपने-अपने देशों में स्थित एक-दूसरे के दूतावासों के संचालन को सामान्य बनाने और दोनों देशों में सीधे हवाई लिंक पर चर्चा की. पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और रूस ने एक-दूसरे के डिप्लोमैट्स को निष्कासित कर दिया था. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, दोनों देशों के अफसरों में सऊदी अरब वार्ता के बाद इस्तांबुल में ये वार्ताएं हुई हैं.

  • यूएन से यूक्रेन को झटका, वित्तीय सहायता निलंबित

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के अमेरिका दौरे के बीच संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने कई यूक्रेनी क्षेत्रों में वित्तीय सहायता कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया है. यूएन महासचिव गुटेरेस ने कहा, कि अमेरिका से समर्थन में कमी के कारण वित्तीय सहायता कार्यक्रमों को निलंबित किया गया है.डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन पर सहायता की रोक लगा दी है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने एक कार्यकारी आदेश में सभी तरह की विदेशी सहायता का फिर से आकलन किए जाने की बात कही है.

  • त्रिपुरा में बीएसएफ की फायरिंग, बांग्लादेशी घुसपैठिए की मौत

भारत और बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों और बीएसएफ के बीच झड़प हुई है. भारत-बांग्लादेश की सीमा पर उस वक्त स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब 20 से ज्यादा बांग्लादेशियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. इस झड़प में एक बीएसएफ जवान का घायल हो गया, जबकि जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए को भी गोली लगी, इलाज के दौरान घुसपैठिए की मौत हो गई है. ये घटना बीओपी पुटिया क्षेत्र में बॉर्डर पिलर के पास हुई

  • बांग्लादेश के आंदोलनकारी छात्रों ने उगला भारत के खिलाफ जहर

बांग्लादेश में आंदोलनकारी छात्रों ने अपनी नई पार्टी का गठन के साथ ही भारत के खिलाफ उगला है जहर. पिछले साल शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश की सड़कों पर उत्पात मचाने वाले छात्रों ने राजनीतिक दल का ऐलान करते हुए कहा, अब देश में भारत और पाकिस्तान समर्थक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी. माना जा रहा है जैसे जैसे बांग्लादेश में चुनाव नजदीक आएंगे ये छात्र संगठन ऐसे ही ऊलजलूल बातें करके भारत के साथ रिश्ते और खराब करेंगे.

  • अराकान आर्मी से संपर्क में है बांग्लादेश: खलीलुर रहमान

म्यांमार के विद्रोही गुट अराकान आर्मी से बांग्लादेश ने मिलाया हाथ. रोहिंग्या मुद्दे पर अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान ने कहा, “देश की सीमा की रक्षा और रोहिंग्या के मुद्दे के लिए अराकान आर्मी के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.” एक कार्यक्रम में खलीलुर रहमान ने कहा, “जिस दिन अराकान आर्मी ने हमारी सीमा पर अपना झंडा फहराया, मुझे तुरंत अहसास हुआ कि यह एक नई दुनिया है। आपको उनसे डील करना होगा.”

  • इजरायल पर मेहरबान अमेरिका, की बड़ी हथियार डील

इजरायल पर मेहरबान अमेरिका ने बड़े हथियार समझौते को मंजूरी दे दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने संसद (कांग्रेस) में समीक्षा की सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए इजरायल को लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने 2.04 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के 35,500 से अधिक एमके 84 और बीएलयू-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’ आयुध की बिक्री संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. मार्को रुबियो ने इसे इजरायल की मौजूदा जरूरत बताया है.  

  • काहिरा से लौटे इजरायली प्रतिनिधि, अधर में लटकी बातचीत

गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर नहीं बन पाई है सहमति. शनिवार को भी नहीं हो पाई वार्ता. इजरायली प्रतिनिधि बिना बातचीत किए हुए मिस्र से वापस लौट गए हैं. हमास और इजरायल के बीच बातचीत का पहला चरण शनिवार को खत्म हुआ है. दूसरे चरण की बातचीत को लेकर इजरायल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने काहिरा में चर्चा की थी. इस वार्ता में मिस्र और कतर के अधिकारी हमास का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन शनिवार को इजरायली प्रतिनिधि लौट गए.

  • उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण, ट्रंप को दिखाई आंख

उत्तर कोरिया ने परमाणु हमले की स्थिति में जवाबी कार्रवाई करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए सामरिक रूप से अहम क्रूज मिसाइल के परीक्षण का दावा किया, तानाशाह किम जोंग उन के देश ने एक और क्रूज मिसाइल का परीक्षण करके अमेरिका पर आंखें तरेरी हैं. यह उत्तर कोरिया का इस साल चौथा और अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दूसरा मिसाइल परीक्षण है. उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में आरोप लगाया था कि “ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरिया को निशाना बनाकर और गंभीर सैन्य उकसावे की कार्रवाई कर रहे हैं.”

  • पाकिस्तान में टीटीपी के 20 आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े एक सिख व्यक्ति समेत 20 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के बयान में कहा गया, ‘‘टीटीपी के तीन बेहद खतरनाक सदस्य, मनमोहन सिंह, नकीबुल्लाह और रियाज को रावलपिंडी, लाहौर और रहीम यार खान से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया गया है.”

  • रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर से हथियारबंद संदिग्ध गिरफ्तार

पाकिस्तान में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने हथियारबंद एक संदिग्ध को पकड़ा है. खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से लगभग एक किलोमीटर दूर पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.पेशावर के रहने वाले हजरत जमाल के रूप में पहचाने गए संदिग्ध के पास से एक लोडेड बन्दूक और एक संदिग्ध जैकेट बरामद की गई है. हाल ही में भारत ने भी पाकिस्तान को खुफिया इनपुट साझा किया है.

  • रक्षा मंत्रालय की हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ का विमोचन

रक्षा मंत्रालय की अर्द्धवार्षिक हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया. इस पत्रिका में सशस्त्र बल कर्मियों की वीरता, देशभक्ति और बलिदान पर रचित कविताएं और मंत्रालय कर्मियों द्वारा सरकार की नीतियों पर लिखे गए लेख शामिल हैं. इस पत्रिका में हर स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. रक्षा मंत्री ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा विभाग के रक्षा मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की. पत्रिका के विमोचन पर रक्षा राज्य मंत्री श्संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.