Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक खत्म, पाकिस्तानी सेना के दावे को बलोच लड़ाकों ने झुठलाया

बलूचिस्तान में आईएसआई और पाकिस्तानी सैनिकों से भरी ट्रेन के हाईजैक होने के 36 घंटे बाद पाकिस्तानी आर्मी ने दावा किया है संकट खत्म हो गया है और सभी 33 बलोच लड़ाकों को मार गिराया गया है. बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हालांकि, पाकिस्तानी सेना के दावों की हवा निकाल दी है.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, आईएसपीआर के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बयान जारी कर कहा है कि 33 बलोच लड़ाकों के साथ 21 यात्रियों की जान भी चली गई है. चौधरी के मुताबिक, बीएलए के खिलाफ ऑपरेशन में पाकिस्तानी आर्मी की स्पेशल फोर्सेज यूनिट, एसएसजी, एयर फोर्स और पुलिस शामिल थी. आईएसपीआर डीजी के मुताबिक, सभी 21 यात्रियों की मौत, पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन से पहले हो गई थी.

बलोच लड़ाकों ने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का किया दावा

पाकिस्तानी दावों की हवा निकालते हुए बीएलए ने साफ किया है कि उसका कोई लड़ाका पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में नहीं मारा गया है. साथ ही बीएलए ने ट्रेन में सवार पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) के 100 से ज्यादा अधिकारियों को मारने का दालोवा किया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया शोक

बीएलए के दावों में इसलिए भी दम लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार देर शाम जफर एक्सप्रेस ट्रेन में हुए घटना को लेकर शोक जताया है. शरीफ ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारवालों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पाकिस्तानी पीएम ने दावा किया है कि दर्जनों आतंकियों (विद्रोहियों) को ढेर कर दिया गया है.

छुड़ाए गए या बलोच विद्रोहियों ने किया था रिहा

बलोचा लड़ाकों का दावा है कि पाकिस्तानी सरकार जिन लोगों को छुड़ाने की बात कह रही है, वे लोग वहीं है जिन्हें मंगलवार को ट्रेन हाईजैक के तुरंत बाद बीएलए ने रिहा कर दिया था. बीएलए के मुताबिक, ट्रेन में करीब 400 लोग सवार थे. इनमें से 150 महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और बलोच नागरिकों को मानवीय आधार पर बीएलए ने रिहा कर दिया था.

बीएलए के मुताबिक, ट्रेन में सवार 214 पाकिस्तानी सैनिक और आईएसआई अधिकारियों को बंधक बनाया गया था. (https://x.com/KreatelyMedia/status/1899765320300241280)

क्वेटा रेलवे स्टेशन पर मंगाए गए ताबूत

क्वेटा रेलवे स्टेशन पर करीब 100 ताबूत मंगवाने पर पाकिस्तानी प्रशासन ने कहा है कि ऐतिहातन मंगाए गए हैं. ताकि इमरजेंसी हालात में इस्तेमाल किया जा सके.

उधर, बीएलए के लड़ाकों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन की कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया है. जफर एक्सप्रेस का भी कोई वीडियो सामने नहीं आया है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, वो बीएलए ने जारी किया है. ये वीडियो मंगलवार दोपहर का है जब जफर एक्सप्रेस का हाईजैक किया गया था. इस वीडियो को दूर एक पहाड़ी से बनाया गया है जिसमें रुकी ट्रैक पर ट्रेन दिखाई पड़ रही है.

ट्रेन से उतरते हुए कुछ नागरिक भी दिखाई पड़ रहे हैं. बीएलए का दावा है कि ये वे लोग हैं जिन्हें मानवीय आधार पर मंगलवार को रिहा किया गया था.  

कैसे किया था जफर एक्सप्रेस को हाईजैक

मंगलवार को बलूचिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने आईएसआई और पाकिस्तानी सैनिकों से भरी एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने बलूचिस्तान के दूरस्थ बोलन इलाके में सुरंग से गुजर रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर यात्रियों को बंधक बना लिया था. ट्रेन में 214 यात्री सवार थे. बलोच लड़ाकों ने ट्रेन में सवार करीब 30 सुरक्षाकर्मियों के मारने का दावा किया था.

कौन हैं बलूच, जो कर रहे पाकिस्तान से अलग राष्ट्र की मांग

बलोच एक जातीय समूह है जो पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत, बलूचिस्तान में रहता है. प्राकृतिक संसाधनों के बावजूद, ये इलाका बेहद पिछड़ा हुआ है. बलूच समुदाय का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना और सरकार कई दशक से उनपर जुल्म करती आई है. यहां के संसाधनों को दोहन किया जा रहा है लेकिन उसका लाभ स्थानीय जनता को नहीं मिलता है. विरोध करने पर पाकिस्तानी सेना ने मानवाधिकारों का उल्लंघन कर बलूच नेताओं और जनता की टारगेट किलिंग की, जिसके कारण बलूच समुदाय हथियार उठाने पर मजबूर हुआ.

बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट को चीन सरकार को देने और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) बनाए जाने से स्थानीय जनता पाकिस्तान सरकार का विरोध कर रही है. ऐसे में चीनी इंफ्रास्ट्रक्चर, चीनी नागरिक और पाकिस्तानी सेना पर बीएलए और मजीद ब्रिगेड के लड़ाके हमले कर रहे हैं. इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है.

पाकिस्तानी सरकार की अनदेखी और पाकिस्तानी सेना के जुल्मों से आजिज होकर बलूच समुदाय अब एक अलग राष्ट्र की मांग कर रहा है.