- ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान में आत्मघाती अटैक
पाकिस्तान में नहीं थम रहीं आतंकी वारदातें. बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद खैबर पख्तूनख्वा में फिदायीन अटैक हुआ. दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के जंडोला में एक सैन्य चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया. आसपास के लोगों ने जोरदार विस्फोट के बाद भारी गोलीबारी की आवाज सुनी.‘फ्रंटियर कोर’ शिविर के पास एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.
- पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक के बिगड़े बोल, भारत के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी
पाकिस्तान के पूर्व राजनायिक और नई दिल्ली में उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने तो भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है. बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैकिंग में अपनी सरकार की नाकामी को न गिनाते हुए अब्दुल बासित ने भारत के खिलाफ अनाप शनाप बात की है. एक वीडियो जारी कर अब्दुल बासित ने कहा, “मुझे न पहले शक था और न अब है कि कौन लोग हैं जो बीएलए, बीआरए और टीटीपी के पीछे हैं और फंडिंग कर रहे हैं.” अब्दुल बासित ने कुलभूषण जाधव के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि कुलभूषण जाधव के खिलाफ गंभीर एक्शन लिया जाए.”
- अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत, लेकिन शर्तों पर काम करने की जरूरत: पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर बात की. पुतिन ने कहा, वह यूक्रेन में 30 दिन के संघर्ष विराम से जुड़े अमेरिकी प्रस्ताव से सैद्धांतिक रूप में सहमत हैं, लेकिन इसकी शर्तों पर काम करने की जरूरत है. पुतिन ने मॉस्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम निश्चित रूप से इसका समर्थन करते हैं. लेकिन ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमें चर्चा करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है.’’ हालांकि पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि स्थाई शांति की आवश्यकता है.
- हार रहा है यूक्रेन इसलिए संघर्ष विराम में है रुचि: पुतिन
पुतिन ने युद्ध रोकने के ट्रंप के प्रयासों को धन्यवाद दिया. पुतिन ने भारत. चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की भी तारीफ करते हुए यूक्रेन के 30 दिनों के युद्धविराम पर तंज कसा, कुर्स्क का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा, युद्ध के मैदान में स्थिति के कारण यूक्रेन संघर्षविराम में रुचि ले रहा है. रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले यूक्रेनी सैनिकों को आगामी दिनों में पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. कुर्स्क में यूक्रेनी सैनिकों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा, ‘‘क्या वहां मौजूद सभी लोग बिना किसी लड़ाई के बाहर आ जाएंगे?’’
- टेंशन में पोलैंड, अमेरिका से लगाई न्यूक्लियर हथियार वाली गुहार
रूस-यूक्रेन में युद्धविराम को लेकर टेंशन में पड़ोसी देश पोलैंड. पोलैंड को डर है कि रूस का अगला निशाना कहीं वही तो नहीं हैं. पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने एक बार फिर अमेरिका से अपने देश में परमाणु हथियार तैनात करने की अपील की है, ताकि रूस से रक्षा हो सके. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी कहा कि पोलैंड फ्रांस के साथ बातचीत कर रहा है कि “कैसे फ्रांस के परमाणु हथियारों का उपयोग रूस के खतरे से यूरोप को बचाने के लिए किया जाए.”
- कनाडा सुरक्षित नहीं, तो अमेरिका से कोई सुरक्षित नहीं: जोली
कनाडा में चल रही जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में अमेरिका पर बरसीं विदेश मंत्री. कनाडाई विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने यूरोपीय और ब्रिटिश समकक्षों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अमेरिका अपने सबसे करीबी दोस्त के साथ ऐसा कर सकता है, तो कोई भी सुरक्षित नहीं है. जोली ने तर्क दिया कि ट्रंप का टैरिफ आर्थिक दबाव सिर्फ बहाना है.” गौरतलब है कि ट्रंप, कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं.
- सऊदी अरब नहीं खरीदेगा चीनी लड़ाकू विमान
सऊदी अरब ने दिया चीन को झटका. सऊदी अरब ने जे-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने से इनकार किया. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मिडिल ईस्ट से अमेरिकी हथियारों और फाइटर जेट्स रिप्लेस करना चाहते थे. लेकिन सऊदी अरब ने चीनी लड़ाकू विमान जे-35 खरीदने से मना किया.चीन ने बार बार दावा किया था कि सऊदी अरब चीनी स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने वाला है लेकिन अब सऊदी अरब खुद ब्रिटेन, इटली और जापान के साथ मिलकर लड़ाकू विमान बनाने वाला है.