- अमेरिका ने लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ, भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लागू किया रेसिप्रोकल टैरिफ. ट्रंप ने अपने कहे मुताबिक 2 अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों पर पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की. ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जबकि अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.ट्रंप ने बीती देर रात (भारतीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में भाषण के दौरान पारस्परिक टैरिफ की योजना की घोषणा की. अमेरिका से वसूले जाने वाले टैरिफ की लगभग आधी दर से टैरिफ लागू किया गया है.
- थाईलैंड रवाना हुए पीएम मोदी, इन-इन नेताओं से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड यात्रा के लिए रवाना हुए. छठे बिम्सटेक सम्मेलन से पहले पीएम मोदी, थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैंटोगर्टान शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक सम्मेलन में थाईलैंड और भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शामिल हो रहे हैं. बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग समेत कई नेताओं से मिलेंगे.
- थाईलैंड, भारत का समुद्री मित्र, द्विपक्षीय वार्ता में क्या समझौते होंगे?
बिम्सटेक की बैठक से पहले थाईलैंड की पीएम पेंटोगर्टान शिनवात्रा और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों देशों के बीच बातचीत का एजेंडा राजनीतिक, आर्थिक और कमर्शियल, रक्षा, संपर्क और सुरक्षा होगा. थाईलैंड, भारत का अहम समुद्री सहयोगी है. इस दौरे पर समुद्री सहयोग को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. इस यात्रा से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
- बैंकॉक में बांग्लादेश के मुखिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता पर संशय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान पहली बार बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से प्रत्यक्ष तौर पर मुलाकात होगी. बांग्लादेश की तरफ से आग्रह किया गया है कि पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जाए, लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से इस बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बांग्लादेश ने कहा है कि हम दोनों नेताओं के बीच बैठक की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में चीन के दौरे पर मोहम्मद यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर विवादित बयान दिया है, जिससे भारत में आक्रोश है.
- भारत के वक्फ बिल पर क्यों रो रहा है पाकिस्तान?
हिंदुस्तान में पास हुए वक्फ संशोधन बिल पर पाकिस्तान के सीने पर लोटने लगे सांप. पाकिस्तानी मौलवियों और एक्सपर्ट्स ने भारत के मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की. पाकिस्तानियों ने कहा, “भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है. भारत में इस्लाम सुरक्षित नहीं है. भारत में मुसलमानों का हक मारा जा रहा है. मुसलमानों को दबाया जा रहा है. उन्हें अब पाकिस्तान आने के बारे में सोचना चाहिए.”
- ये हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं, यहां मुगलिया फरमान नहीं चलता: अनुराग ठाकुर
संसद में वक्फ संशोधन बिल की बहस के दौरान पाकिस्तान-तालिबान का जिक्र किया गया. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से कहा,
“ये हिंदुस्तान है कोई पाकिस्तान या तालिबान नहीं. यहां बाबा साहब का संविधान चलेगा, यहां मुगलिया फरमान नहीं चलेगा. 1947 में भारत ने एक विभाजन देखा है. वो विभाजन एक परिवार और पार्टी के कारण हुआ. आज जमीन जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर दूसरा विभाजन नहीं होने देंगे.”
- वाशिंगटन से होगी मस्क की वापसी, बंद हो जाएगा डॉज?
टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट और ट्रंप प्रशासन में डॉज के चक्कर में लगातार गिरती साख से परेशान हैं एलन मस्क. अरबपति उद्योगपति एलन मस्क जल्द छोड़ सकते हैं वाशिंगटन. कहा जा रहा है कि जिस अमेरिकी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी एलन मस्क पर सौंपी गई थी, वो विभाग बंद किया जा सकता है. एलन मस्क ने संकेत दिया है कि ‘वह निकट भविष्य में अपने काम को पूरा कर लेंगे.’ तो राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हाल ही में कहा था कि ‘मस्क किसी भी समय अपनी कंपनियों को चलाने के लिए वापस काम पर लौटेंगे.’
- रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का एक और सफल कदम
भारतीय नौसेना ने आत्मनिर्भरता के लिए एक और कदम बढ़ाया है. भारतीय नौसेना के उपयोग हेतु 6 मेगावाट मध्यम गति के समुद्री डीजल इंजन के डिजाइन एवं विकास के लिए नौसेना और किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड के बीच मेक-I श्रेणी के अंतर्गत परियोजना स्वीकृति आदेश पर हस्ताक्षर हुए. इस प्रोटोटाइप डीजल इंजन का विकास 270 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसमें 50% से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होगा और इसका 70% वित्त पोषण भारत सरकार द्वारा किया जाएगा. इस अनुबंध में 3-10 मेगावाट डीजल इंजन के लिए विस्तृत डिजाइन का विकास भी शामिल है.
- भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ शुरु
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संयुक्त मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) जल-थल अभ्यास के चौथे संस्करण – टाइगर ट्रायम्फ 2025 का उद्घाटन समारोह नौसेना के आईएनएस जलाश्व पर आयोजित किया गया. यह अभ्यास अमेरिका-भारत के सामरिक समुद्री हितों और दोनों देशों की रक्षा साझेदारी में बढ़ते संबंध को और मजबूत करता है. भारत-अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास कई चरणों में होगा. 7 अप्रैल तक बंगरगाह चरण विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान सैन्य गतिविधियों, आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रक्रियाएं और वायु, समुद्री, साइबर तथा अंतरिक्ष क्षेत्रों में युद्धाभ्यास शामिल होंगे. समुद्री चरण 08-12 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान दोनों देशों के सेनाएं संयुक्त सैन्य कमान एवं नियंत्रण केंद्र के माध्यम से समुद्री, जलस्थल तथा एचएडीआर संचालन के लिए प्रशिक्षण हेतु मिलकर काम करेंगी.
- अंडमान-निकोबार के नॉर्थ सेंटिनल द्वीप से अमेरिकी गिरफ्तार
अंडमान और निकोबार में स्थित रहस्यमयी नॉर्थ सेंटिनल द्वीप में घुसने के आरोप में अमेरिकी नागरिक हुआ गिरफ्तार. सरकार ने नॉर्थ सेंटिनल द्वीर पर निषिद्ध जनजातीय आरक्षित क्षेत्र घोषित किया हुआ है. अमेरिकी नागरिक को नॉर्थ सेंटिनल द्वीप में जबरन प्रवेश कर लिया था. अमेरिकी नागरिक बीते 26 मार्च को पोर्ट ब्लेयर पहुंचा था। इसके बाद वह कुर्मा डेरा समुद्र तट से उत्तरी सेंटिनल द्वीप पहुंच गया. अमेरिकी नागरिक की पहचान 24 साल के मिखाइलो विक्टरोविच पोल्याकोव के तौर पर की गई है. अमेरिकी नागरिक के पास से एक हवा भरी नौका, एक आउटबोर्ड मोटर और अन्य सामान जब्त किए गए हैं.
- नेतन्याहू ने बताया गाजा में मोराग कॉरिडोर वाला प्लान
गाजा पट्टी में लगातार इजरायली बमबारी के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया कि इजरायल गाजा के पार एक नया सुरक्षा गलियारा बना रहा है. इजरायल का दावा है कि फिलिस्तीनी क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा करने की योजना बनाई है. पीएम नेतन्याहू ने अपने एक बयान में नए गलियारे को मोराग कोरिडोर नाम दिया, जिसमें राफा और खान यूनिस के बीच स्थित एक यहूदी बस्ती का नाम इस्तेमाल किया गया, जिससे पता चलता है कि यह अभियान दो दक्षिणी शहरों के बीच चलेगा.पीएम नेतन्याहू ने कहा, “हम धीरे-धीरे दबाव बढ़ा रहे हैं, ताकि वे हमें बंधक बनाए गए हमारे लोगों को सौंप दें और देने को लेतर जितना वह देरी करेंगे, उतना ही दबाव बढ़ता जाएगा.”
- तानाशाह किम जोंग ने दिखाया टोही विमान अवैक्स
उत्तर कोरिया ने पहली बार अपने एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल विमान का अनावरण किया है. किम जोंग उन खुद इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट का निरीक्षण करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें जारी की गई हैं. इस विमान की तस्वीरें पहले केवल सैटेलाइट इमेजरी में देखी गई थीं. ये एयरक्राफ्ट रूसी Il-76 सैन्य परिवहन विमान पर आधारित है और इसे एक शक्तिशाली रडार प्रणाली के साथ मॉडिफाई किया गया है. इसका आधिकारिक नाम उत्तर कोरिया ने नहीं बताया है. उत्तर कोरिया का यह नया विमान चीन और रूस के एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल विमानों से काफी मिलता-जुलता है.