Breaking News Geopolitics Middle East

क्रॉउन प्रिंस दिल्ली में, भारत और यूएई मिलकर बनाएंगे हथियार

संयुक्त अरब अमीरात के डिप्टी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद भारत दौरे पर आ चुके हैं. क्राउन प्रिंस का भारत दौरा संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच कूटनीतिक और रणनीतिक संबंधों के लिए बहुत अहम है. एयरपोर्ट पर पहुंचे क्राउन प्रिंस का जोरदार स्वागत किया गया. प्रिंस, दिल्ली में अपने स्वागत से इतने आकर्षित हुए कि खुद को रोक नहीं पाए और मोबाइल निकालकर सांस्कृतिक प्रस्तुति का वीडियो बनाया.

अमूमन दूसरे देशों से आए मेहमान ऐसा बहुत कम करते हैं. लेकिन क्राउन प्रिंस ने अपने जेब से निकालकर फोटो क्लिक कीं और वीडियो भी बनाया. शेख हमदान का भारत से सिर्फ रणनीति जुड़ाव ही नहीं भावनात्मक जुड़ाव भी है. दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने अपनी बेटी का नाम ‘हिंद’ रखा है. एक्सपर्ट्स, क्राउन प्रिंस के दौरे को पाकिस्तान के लिए झटका और भारत के लिए एक स्मार्ट कदम बता रहे हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस की मुलाकात

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने मीटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा- “दुबई के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलकर खुशी हुई. दुबई ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह विशेष यात्रा हमारी गहरी दोस्ती की पुष्टि करती है और भविष्य में और भी मजबूत सहयोग का मार्ग प्रशस्त करती है.”

विश्वास पर आधारित है हमारी दोस्ती: क्राउन प्रिंस

पीएम मोदी से मीटिंग के बाद क्राउन प्रिंस ने एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके खुशी हुई. हमारी बातचीत ने यूएई-भारत संबंधों की मजबूती की पुष्टि की, जो विश्वास पर आधारित है, तथा अवसरों, इनोवेशन और स्थायी समृद्धि से भरा भविष्य बनाने के साझा दृष्टिकोण से प्रेरित है.”

रक्षा क्षेत्र में बढ़ेगी यूएई के साथ पार्टनरशिप

क्राउन प्रिंस ने बतौर रक्षामंत्री, राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, “दोनों देश रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर प्रतिबद्ध हैं. आने वाले वर्षों में दोनों देश रक्षा सहयोग, रक्षा उत्पादन, रक्षा नवाचार, और तकनीक क्षेत्र में पार्टनरशिप बढ़ाएंगे. दोनों देश शांति के पक्षधर हैं और एक साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.” माना जा रहा है कि दोनों देश, साथ मिलकर हथियार बनाने के लिए सहमत हो गए हैं.

एस जयशंकर के साथ हुई क्राउन प्रिंस की बैठक 

क्राउन प्रिंस के तौर पर शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. इस यात्रा के दौरान प्रिंस के साथ कई मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और एक उच्च स्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी आया है. क्राउन प्रिंस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी बैठक की है.

विदेश मंत्री ने क्राउन प्रिंस का स्वागत करते हुए एक्स पर लिखा- “दुबई के क्राउन प्रिंस और यूएई के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री महामहिम शेख हमदान मोहम्मद का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. हमारे व्यापक सहयोग और जीवंत संबंधों के लिए उनकी सकारात्मक भावनाओं की सराहना करता हूं.”

क्राउन प्रिंस ने मोबाइल से बनाया वीडियो

क्राउन प्रिंस जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो एक दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. प्रिंस के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. क्राउन प्रिंस कार्यक्रम से इतने खुश हुए कि उन्होंने बिना देर लगाए अपनी जेब से मोबाइल निकाल लिया और वीडियो बनाने लगे. आपको बता दें क्राउन प्रिंस सोशल मीडिया पर बेहद ही पॉपुलर हैं, उन्हें फज्जा के नाम से जाना जाता है. इंस्टाग्राम पर फज्जा के 17 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

क्राउन प्रिंस की फुटबॉलर रोनाल्डो से गहरी दोस्ती है. कई बार दोनों को एकसाथ छुट्टी मनाते देखा गया है. साल 2017 में फज्जा ने दुबई में फिटनेस चैलेंज शुरु किया था, जिसमें लोगों को 30 दिनों तक 30 मिनट व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया गया था. क्राउन प्रिंस की छवि पारंपरिक से अधिक आज के युवा के तौर पर है. एंडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, स्कूबा डाइविंग से लेकर तमाम एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.