Breaking News Geopolitics Russia-Ukraine

हथियारों से नहीं जीती जाती जंग, यूरोप पहुंची महामहिम राष्ट्रपति

पुर्तगाल से स्लोवाकिया पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति पीटर पेलिग्रिनी के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई है. स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी ने द्रौपदी मुर्मू से बातचीत के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और स्लोवाकिया इस बात पर सहमत हुए हैं कि यूक्रेन युद्ध का समाधान हथियारों के माध्यम से नहीं बल्कि लगातार शांति वार्ता और कूटनीतिक तरीकों से हो सकता है. हमें युद्ध के मैदान में शांति मिलती नहीं दिख रही.

स्लोवाकिया के राष्ट्रपति ने उठाया युद्ध का मुद्दा, क्या रहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जवाब?

यूरोपीय देश स्लोवाकिया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेलिग्रिनी का कहना है कि दोनों ने रूस-यूक्रेन के युद्ध पर गहनता से चर्चा की है. पेलिग्रीनी की कहना है कि दोनों राष्ट्रपति के बीच बातचीत के दौरान स्लोवाकिया की पूर्वी सीमा पर स्थित यूक्रेन में संघर्ष का मुद्दा उठा. जिसमें दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि इस संघर्ष का समाधान, हथियारों के बल पर नहीं दिखता, बल्कि शांति सिर्फ बातचीत के माध्यम से आ सकती है. हालांकि द्रौपदी मुर्मू की ओर से जारी बयान में युद्ध को लेकर सिर्फ ये कहा गया है कि यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के समय भारतीय छात्रों को निकालने में मदद के लिए राष्ट्रपति ने स्लोवाकिया को धन्यवाद दिया. इसके अलावा बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों और साझा वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों की समीक्षा की. द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “भारत हमेशा स्लोवाकिया के सहयोग और उदारता को याद रखेगा, जो एक सच्चे मित्र और साझेदार के रूप में संबंधों को मजबूत करेगा.”

भारत-स्लोवाकिया में मैत्रीपूर्ण संबंध, बढ़ रहा व्यापार

पेलेग्रिनी ने कहा, कि “स्लोवाकिया और भारत के बीच बहुत मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और कई विषय दोनों देशों को जोड़ते हैं.” पेलिग्रिनी ने अपने बयान में कहा कि “भारत और स्लोवाकिया के आपसी व्यापार में ठोस वृद्धि हो रही है और पिछले पांच वर्षों में यह तीन गुना बढ़कर लगभग 1.3 अरब यूरो के स्तर पर पहुंच गया है.” वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में अतिथि पुस्तिका में अपने संदेश में कहा ‘‘भारत और स्लोवाकिया लोकतांत्रिक मूल्यों और वैश्विक शांति के प्रति प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी और मजबूत होगी.”

भारत ने स्लोवाकिया के राष्ट्रपति को दिया न्योता

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से बताया गया कि भारत ने राष्ट्रपति पेलिग्रीनी को आमंत्रित किया है. स्लोवाकिया को एक से चार मई तक मुंबई में भारत द्वारा आयोजित किए जा रहे आगामी ‘वेव्स’ सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया. भारत के राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत के तेजी से बढ़ते मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक अर्थव्यवस्था क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक निकटता से सहयोग करने की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें स्लोवाकिया को फिल्म शूटिंग का गंतव्य और संयुक्त फिल्म निर्माण में भागीदार के रूप में बढ़ावा देना शामिल है’’. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.