अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए इजरायल अब अलग रणनीति पर काम कर रहा है. अस्थाई युद्धविराम समाप्त होने के बाद इजरायली सेना आक्रामक तो है ही लेकिन अब गाजा पट्टी के अलग-अलग क्षेत्रों पर कब्जा भी कर रही है. इजरायली रक्षा मंत्री इजरायली काट्ज का दावा है कि आईडीएफ के ग्राउंड एक्शन में गाजा के कई क्षेत्रों पर अब इजरायली सैनिक दिख रहे हैं. हमास आतंकियों और समर्थकों को एक क्षेत्र में समेटा जाएगा, ताकि बंधकों को छुड़ाने में आसानी हो.
गाजा पर इजरायल की ताजा एयरस्ट्राइक, 23 की मौत
इजरायल ने गाजा के बड़े इलाकों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. आईडीएफ ने गाजा में आवासीय इमारत पर हमला किया, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल का मुख्य लक्ष्य बंधकों की पहचान करना और उन्हें छुड़ाना है. ये अटैक शिजाय्याह इलाके में किया गया है. हमले को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला हमास के बड़े नेता को निशाना बनाते हुए किया गया, जो शिजाय्याह से इजरायल पर हमले कर रहा था. वहीं फिलिस्तीनी एजेंसियों का दावा है कि इजरायली हमले में महिलाओं और बच्चों की भी मौत हुई है, कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.
एक्शन में इजरायली रक्षा मंत्री, किया मोराग कॉरिडोर का दौरा
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने दक्षिणी शहर रफा और खान यूनिस के बीच मोराग कॉरिडोर का दौरा किया है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, “आईडीएफ के सैनिक गाजा के बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर रहे हैं और उन्हें इजरायल के सुरक्षा क्षेत्रों में जोड़ा जा रहा है, जिससे गाजा छोटा और अधिक अलग-थलग हो रहा है. जब तक बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता, तब तक हम गाजा पर दबाव बढ़ाते रहेंगे. हम हमास को हरा कर ही मानेंगे. वहीं गाजा के लोग जो दूसरी जगहों पर प्रवास करने के इच्छुक हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है.”
हमास के सहयोगी हूतियों पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक
गाजा में जहां आईडीएफ हमास पर एक्शन ले रही है तो वहीं अमेरिका ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों ताबड़तोड़ अटैक कर रही है. यमन में लाल सागर के किनारे स्थित बंदरगाह शहर होदेदा के पास अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हूतियों का दावा है कि विद्रोहियों के मुताबिक, “अमेरिका ने होदेदा के अल-हवाक जिले को निशाना बनाया, जहां शहर का हवाई अड्डा स्थित है.”
ट्रंप ने फिर ईरान का धमकाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से धमकी दी कि अगर ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं किया तो अमेरिका मिलिट्री एक्शन का उपयोग करेगा. ट्रंप ने ये भी कहा है कि इस तरह की किसी भी सैन्य कार्रवाई में इजराइल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इनदिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. ऐसे में ट्रंप का बयान बेहद अहम माना जा रहा है.