Alert Breaking News Middle East War

नेतन्याहू ने सिखाई बेटे को तमीज़, मैक्रों के खिलाफ की थी टिप्पणी

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लेकर बढ़ गई है टेंशन. मैक्रों ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ की पैरोकारी की तो प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मैक्रों की योजना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे इजरायल के विनाश की चाहत बताया है. लेकिन नेतन्याहू और मैक्रों की बीच चल रही जुबानी जंग के बीच लोग नेतन्याहू के एक सख्त और आदर्शवादी पिता होने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

नेतन्याहू ने अपने बेटे याईर बेंजामिन को मैक्रों पर गलत टिप्पणी करने पर जमकर फटकार लगाई है. नेतन्याहू ने अपने बेटे को नसीहत देते हुए कहा है कि “आप यहूदी हैं, यहूदियों की बात कह सकते हैं, लेकिन भाषा की मर्यादा बेहद जरूरी है.” दरअसल याईर नेतन्याहू ने मैक्रों के लिए ‘भाड़ में जाने’ जैसा शब्द इस्तेमाल किया था.    

बेटे ने की मैक्रों पर की गैर जरूरी टिप्पणी, तो बेटे पर ही भड़के नेतन्याहू 

बेंजामिन नेतन्याहू के बड़े बेटे याईर नेतन्याहू अमेरिका में रहते हैं और पॉडकास्ट करते हैं. याईर नेतन्याहू सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने का समर्थन किया तो याईर नेतन्याहू भड़क गए और याईर ने गुस्से में मैक्रों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर दीं, जिसके बाद याईर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया. लेकिन ट्रोलर्स की बोलती उस वक्त बंद हो गई जब खुद पीएम पिता बेंजामिन नेतन्याहू ने ही याईर को निशाने पर ले लिया.  

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे याईर के लिए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आप यहूदी हैं और उनके समर्थन में बात रखना गलत नहीं है, लेकिन भाषा की मर्यादा जरूरी है. बड़े लोगों का जवाब अदब में देने की जरूरत है. न कि इस तरह घटिया भाषा में. ये मुद्दा इतना बड़ा नहीं है कि लोग इस पर चर्चा करें. हमें इजरायल और यहां के लोगों के हित में बात करनी चाहिए. फ्रांस का जो कदम है, वो गलत है और सभी लोग उस पर चर्चा करें.”

मैक्रों ने की है स्वतंत्र फिलिस्तीन की पैरवी, किया था मिस्र का दौरा

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा है कि “उनकी सरकार आने वाले महीनों में फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ेगी.” मैक्रों का ये बयान मैक्रों की मिस्र यात्रा के बाद आया है. हाल ही में मैक्रों ने मिस्र का दौरा किया जहां उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी के साथ उन अस्पतालों का दौरा किया जहां गाजा हमलों में घायल हुए फिलिस्तीनी भर्ती थे. मैक्रों ने “अरब देशों से भी अपील की है कि वो फ्री फिलिस्तीन के लिए मजबूती से खड़े रहें.”

मैक्रों के इसी बयान से इजराइली सरकार भड़क गई है. बेंजामिन नेतन्याहू ने उनकी इस योजना पर टिप्पणी की है. नेतन्याहू ने कहा है कि राष्ट्रपति मैक्रों हमारी जमीन के दिल में फिलिस्तीनी राज्य के विचार को बढ़ावा देने में गंभीर रूप से गलत हैं, एक ऐसा राज्य जिसकी एकमात्र आकांक्षा इजरायल का विनाश है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.