Alert Breaking News Conflict Middle East

इधर पहेली सुलझी, उधर ईरान का परमाणु बम तैयार

ईरान के परमाणु प्रोग्राम को लेकर रोम में बातचीत के बीच हुआ है बड़ा खुलासा. खुलासे से अमेरिका भड़क गया है, तो ईरान के दुश्मन देश भी सकते में आ गए हैं. ईरान में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने चेतावनी दी है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद नजदीक है.

ईरान के पास किसी ‘जिगसॉ पज़ल’ की तरह सभी टुकड़े मौजूद हैं और वह किसी भी वक्त इन टुकड़ों को जोड़कर परमाणु बम बना सकता है. 

किसी भी वक्त ईरान बना सकता है न्यूक्लियर बन: राफेल ग्रॉसी

आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ईरान की दौरे पर हैं. इस दौरान उनके एक बयान से हड़कंप मच गया है. ग्रॉसी के मुताबिक,  ईरान किसी भी वक्त परमाणु बम बना सकता है.  ईरान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. 2015 में ईरान परमाणु डील के टूटने के बाद ईरान ने दोबारा अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को गति दी है. ग्रॉसी ने बताया कि जैसा कि एक जिगसॉ पजल में होता है कि कई रंग बिरंगे छोटे-छोटे टुकड़ों को जोड़कर एक पूरा चित्र या डिजाइन बनाया जाता है. कड़ियां जोड़कर पहेली सॉल्व की जाती है, ठीक वैसे ही ईरान के पास बम बनाने के लिए सभी कड़ियां मौजूद हैं और वह किसी भी वक्त उन कड़ियों को जोड़कर परमाणु बम बना सकता है. 

अमेरिका की चेतावनी, ईरान ने कहा, ‘हम पर भरोसा करें ट्रंप’

अमेरिका ने चेतावनी भी दी है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर सकता है. अगर ईरान परमाणु हथियार विकसित करता है तो अमेरिकी बमबारी से कोई नहीं बचा सकता है. वहीं सऊदी अरब ने भी कहा है कि अगर ईरान न्यूक्लियर बन बनाएगा तो उनका देश भी परमाणु हथियारों की ओर कदम बढ़ाएगा. इस वीकेंड पर ओमान की मध्यस्थता में अमेरिका और ईरान के बीच दूसरे राउंड की बातचीत होने वाली है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अमेरिका से कहा है कि वह वार्ता में विरोधाभासी रुख अपने से बचें, यूरेनियम बढ़ाने का मतलब ये नहीं होता है कि ईरान न्यूक्लियर हथियार बना रहा है.  

रोम में होगी ईरान और अमेरिका की वार्ता 

ईरान और अमेरिका के बीच दूसरे राउंड की वार्ता रोम में होगी. ईरान ने पुष्टि की. रोम में वार्ता की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने अपने उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उपराष्ट्रपति मोहम्मद जवाद जरीफ साल 2015 के परमाणु समझौते में तेहरान की ओर से प्रमुख वार्ताकार थे. रोम में होने वाली वार्ता की मध्यस्थता ओमान करेगा. ट्रंप ने मंगलवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से फोन पर बात भी की थी. दूसरे दौर की परमाणु वार्ता काफी अहम मानी जा रही है. ट्रंप ने ईरान को धमकाया, कहा, समझौता नहीं हुआ तो ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को टारगेट करके अटैक किया जाएगा. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.