कश्मीर को पाकिस्तान की नस बताने वाले पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर को भारत ने जमकर धोया है. खुद को हिंदुओं से अलग बताते हुए मुल्ला मुनीर ने पाकिस्तान को कलमे की बुनियाद पर बनाया था और कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताते हुए आग उगला था. लेकिन भारत ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि मुल्ला मुनीर पानी मांगते फिर रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि “विदेशी सामान कैसे गले की नस हो सकती है.”
पाकिस्तान से बोला विदेश मंत्रालय, पीओके खाली करो
असीम मुनीर को करारा जवाब देते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा. “विदेशी चीज किसी की ‘गले की नस’ कैसे हो सकती है? इसका मतलब है, किसी बाहरी शक्ति का भारत के आंतरिक मामलों में कोई अधिकार नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान से कश्मीर से एकमात्र रिश्ता यही है कि वह भारत के अवैध रूप से कब्जे वाले क्षेत्र को खाली करे.पाकिस्तान इस तरह के बयानों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह नहीं कर सकता.”
अपनी ताकत पर गर्व करें, पाकिस्तान से भाईचारा नहीं हो सकता- हिमंता बिस्वा सरमा
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जनरल मुनीर के बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि “जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख खुद दो देशों के बीच वैचारिक खाई को इतना स्पष्ट कर रहे हैं, तो भारत को भी अब किसी ‘भाईचारे’ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. अब समय आ गया है कि भारत सच्चाई को स्वीकार करे और पाकिस्तान से घनिष्ठ संबंध बनाने की उम्मीद छोड़ दे. हमें अब अपने धर्म, अपनी सभ्यता और अपनी ताकत पर गर्व करना चाहिए, ताकि भारत को कोई आंख उठाकर न देख सके.”
हिंदू-मुसलमान के नाम पर फायदा उठाना चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर भारत के वक्फ एक्ट में हालिया बदलावों और उससे जुड़े विरोधों को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान के मोर्चे पर घिरा हुआ है तो बीएलए ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के इलाकों में हालत खस्ता किए हुए हैं. वहीं भारतीय सेना के कड़े एक्शन के चलते पाकिस्तानी सेना ने जिस लश्कर और जैश आतंकियों को पाला-पोसा, उनके फन को भारत कुचल रहा है. ऐसे में मुनीर वैश्विक मंच पर भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हुए एक ‘इस्लाम विरोधी’ देश बताने की फिराक में हैं, ताकि लश्कर और जैश आतंकियों को भारत के खिलाफ एकजुट कर पाएं और कश्मीर में जो शांति लौटी है, उसे नुकसान पहुंचा पाएं.
मुनीर को सता रहा है पाकिस्तान टूटने का डर, छेड़ना चाहते हैं धार्मिक युद्ध
पाकिस्तान की आतंरिक हालत बेहद खराब हो चुकी है. खाने के लिए लोगों को दिक्कत है. महंगाई आसमान छू रही है. बलूचिस्तान टूट रहा है तो पीओके में भी भारत के पक्ष में आवाज उठाई जा रही है. तिरंगा लहराया जा रहा है. वहीं अफगानिस्तान बॉर्डर पर भी तालिबान प्रशासन की सख्ती है तो लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर चीन भी चाबुक चला रहा है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख को पाकिस्तान की टूट का डर सता रहा है, लिहाजा भारत के खिलाफ ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारतीय विदेश मंत्री भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. पाकिस्तान पर बात करने का मतलब है कि भारत अपना कीमत वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता.