Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

प्रहार से कांपा टीआरएफ, बोला नहीं करवाया पहलगाम नरसंहार

पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की छापेमारी से आतंकी संगठन टीआरएफ के पसीने छूट गए हैं. 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद सोशल मीडिया पोस्ट पर लश्कर के संगठन टीआरएफ ने उछलते हुए हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन नरसंहार के बाद एक्शन से डरे सहमे टीआरएफ ने कहा है कि हमने नहीं करवाया था आतंकी हमला.

डरा टीआरएफ, बोला, हमने नहीं करवाया अटैक

द रेजिस्टेंस फ्रंट ने बयान जारी कर पहलगाम हमले से कोई लेना देना न होने की बात कही है. टीआरएफ ने एक पोस्ट जारी कर कहा कि द रेजिस्टेंस फ्रंट पहलगाम की घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार करता है. टीआरएफ ने अपने नए बयान में कहा कि हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक किया गया और हमले की जिम्मेदारी लेने वाला मैसेज डाला गया. आपको बता दें टीआरएफ, लश्कर का ही एक संगठन है. लश्कर बैन है इसलिए लश्कर टीआरएफ के ही नाम से ही ऑपरेट करते हैं. 

आतंकियों के ताबड़तोड़ एक्शन से घबराए आ तंकी

पिछले 24 घंटे में 7 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. पुलवामा में आतंकी एहसान अहमद शेख का 2 मंजिला घर गिरा दिया गया है, एहसान लश्कर का आतंकी है. पुलवामा के कांचीपोरा में लश्कर से जुड़े एक और आतंकी हारीस अहमद का भी घर धमाके से गिरा दिया गया है. इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल और दूसरे आतंकी आदिल गुरी का भी घर जमींदोज़ कर दिया गया था. ये सभी आतंकी लश्कर से जुड़े हुए हैं और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके हैं.

लश्कर डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी भी घबराया, कहा, हमले के पीछे मैं नहीं 

पहलगाम में जिन आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा है, बताया जा रहा है उन्हें लश्कर ने ट्रेनिंग दी थी. हमले के कुछ घंटे बाद कहा जाने लगा कि हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी है. 26 पर्यटकों की मौत और भारत की हुंकार से सैफुल्लाह घबरा गया है और उसने गिड़गिड़ाते हुए एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई देने की कोशिश की. सैफुल्लाह सूरी ने दुनिया से कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी उसने नहीं कराए. उन हमलों के पीछे उसका हाथ नहीं है. सैफुल्लाह ने कहा, भारत जंगी दुश्मन है, खुद हमले कराकर हमें बदनाम कर रहा है. पानी रोककर हमें बर्बाद करना चाहता है. दुनिया को भारत की बात नहीं सुननी चाहिए.” वीडियो में सैफुल्लाह कसूरी काफी डरा हुआ लग रहा था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.