Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

पाकिस्तानी नेताओं का दिमाग बिगड़ा, दुनिया में करवा रहे किरकिरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ मीटिंग और एक्शन की तैयारी से घबराए पाकिस्तानी मंत्रियों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है. कुछ भी बोल रहे हैं, और कुछ भी दावा कर रहे हैं. एक मंत्री कहता है कि हां, हमने (पाकिस्तान) आतंकियों को पाला-पोसा और ट्रेनिंग दी है तो वहीं दूसरा मंत्री ये कह रहा है कि जब भी कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर होता है तभी ऐसे हमले क्यों होेते हैं.

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार हर दिन एक मजाकिया थ्योरी लेकर पहुंच जाते हैं और पहलगाम नरसंहार जैसे गंभीर मुद्दे पर दुनिया के सामने ऊलजलूल बातें करते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय सहानुभूति पाने के लिए भारत की साजिश: इशाक डार

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशाक डार ने सवाल उठाया कि “भारत में जब भी कोई हाई प्रोफाइल विदेशी दौरा होता है, तभी आतंकी घटनाएं क्यों होती हैं?” पाक डिप्टी पीएम ने इशारों में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का जिक्र करते हुए भारत पर अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति बटोरने की साजिश रचने का आरोप लगाया. आपको बता दें जब पहलगाम नरसंहार हुआ तो उस वक्त अमेरिका का वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस भारत में ही थे. इशाक डार ने ये भी कहा कि “अगर भारत की तरफ से कोई भी आक्रामक कार्रवाई हुई तो पाकिस्तान उसका कड़ा जवाब देगा. हमारे पास आत्मरक्षा का अधिकार है. पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है और यह भारत का ‘पहले से बना हुआ एजेंडा’ है, जिसके जरिए वह अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ता है.”

अमेरिका नहीं देता पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को महत्व, विदेश विभाग ने टाला सवाल

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में कहा था कि 30 साल से अमेरिका आतंकियों को पाल रहा है और ट्रेनिंग देता है, लेकिन इसमें अमेरिका और ब्रिटेन का हाथ है. ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय से सवाल पूछा गया, तो प्रवक्त टैमी ब्रूस ने कहा “विदेश मंत्री दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे. हम उस क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं. सिर्फ विदेश मंत्री स्तर पर ही नहीं, बल्कि कई स्तरों पर. हम निश्चित रूप से सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दुनिया इस पर नजर रख रही है, लेकिन मेरे पास इस संबंध में कोई अतिरिक्त विवरण नहीं है.”

भारत-पाकिस्तान में तनाव पर सऊदी अरब ने जताई चिंता

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई. सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव चिंता का विषय है. दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और कूटनीतिक रास्ते से विवादों का हल निकालना चाहिए. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं और युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.