भारत के प्रचंड प्रहार से पाकिस्तान को हुए भयंकर नुकसान के बाद पाकिस्तान की गुहार के बाद एक बार फिर से डीजीएमओ स्तर की बातचीत की गई है. भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति को लेकर हॉटलाइन पर बात की. भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ जनरल कासिम अब्दुल्ला की यह बातचीत शाम करीब 5 बजे हुई, जिसमें बॉर्डर पर तनाव कम करने को लेकर चर्चा की गई.
बॉर्डर पर न चले एक भी गोली, सीमा पर कम हों सैनिक
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सोमवार शाम 5:00 बजे हॉटलाइन पर बातचीत हुई. पहले ये बातचीत दोपहर 12 बजे प्रस्तावित थी, लेकिन शाम 5 बजे लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और जनरल कासिम अब्दुल्ला ने एक दूसरे से बात की. बातचीत में युद्धविराम को जारी रखने के साथ इस मुद्दों पर चर्चा हुई कि बॉर्डर पर दोनों पक्षों के बीच एक भी गोली नहीं चलनी चाहिए. एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करनी चाहिए. इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार किया जाए.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी कैंप तबाह, मारे गए 35-40 पाकिस्तानी सैनिक
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद 6-7 मई की देर रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पीओके और पाकिस्तान में जैश और लश्कर के आतंकी कैंप पर एयरस्ट्राइक की थी. लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव तब बढ़ गया जब पाकिस्तान ने आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए 8 मई को भारत पर ड्रोन से हमले किए. भारत के 15 से ज्यादा शहरों में बने सैन्य ठिकाने को पाकिस्तान ने नुकसान पहुचाने की कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा बॉर्डर पर बनी सैन्य चौकी को भी उड़ा दिया. भारतीय सेना का दावा है कि उनके एक्शन में 35-40 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है.
पाकिस्तान के डीजीएमओ ने युद्ध रोकने की गुजारिश की
भारत के तगड़े एक्शन के बाद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने शनिवार को भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की और युद्द रोकने की गुजारिश की. शनिवार दोपहर को सीजफायर की घोषणा की गई लेकिन रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा सहमति का उल्लंघन करने के मामले सामने आए, लेकिन रविवार को शांति रही.सेना ने अपने बयान में कहा, ‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों में रात कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही, किसी घटना की सूचना नहीं मिली है, जो हाल के दिनों में पहली शांत रात है.’
भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान ने हमें किया फोन, हमने दिया एक मौका:पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन और मिसाइल से हमला किया तो भारत का जवाब पाकिस्तान के लिए अप्रत्याशित था. भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को टारगेट करके ध्वस्त करना शुरु किया. जिसके बाद 10 मई (शनिवार) की दोपहर हमारे डीजीएमओ को पाकिस्तान ने फोन किया. तब तक हमने पाकिस्तान के आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया, इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई और कहा गया कि आगे से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाएगा तब भारत ने उसपर विचार किया.”