- आतंकियों से कनेक्शन, श्रीनगर में 11 ठिकानों में रेड
जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया. श्रीनगर में 11 जगहों पर आतंकियों के मददगारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस के मुताबिक, बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमलों के बाद 150 आतंकवादियों या उनके सहयोगियों के घरों पर रेड की गई है. पुलिस का ये एक्शन आतंक के बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए लिया जा रहा है. पहलगाम आतंकियों को स्थानीय लोगों का सपोर्ट मिला था, जिसके बाद पुलिस आतंक की कमर तोड़ने में जुट गई है.
- शोपियां में पाकिस्तानी साजिश, मारे गए 3 आतंकी
शोपियां में ढेर किए गए तीन आतंकी. संदिग्धों के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. कई घंटों की मुठभेड़ के बाद आतंकियों को मार गिराया गया. माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो कश्मीर में पिघलती बर्फ का फायदा उठाकर भारत में दाखिल हुए थे. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी शाहिद अहम कुट्टे है, जिसका घर पहलगाम नरसंहार के बाद तोड़ा गया था.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान की घेराबंदी करने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर अब बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलेंगे. मोदी सरकार में चाणक्य कहे जा रहे एस जयशंकर के दिल्ली स्थित आवास के आसपास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. एस जयशंकर को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. विदेश मंत्री की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात हैं. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए विदेश मंत्री की सुरक्षा समीक्षा की गई है.
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी की सुरक्षा बढ़ी
सीजफायर का ऐलान करने के बाद ट्रोल किए जाने वाल विदेश सचिव विक्रम मिसरी की भी सुरक्षा बढ़ाई गई. विदेश मिसरी विदेश मंत्रालय में शक्तिशाली शख्सियत माने जाते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों में ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के बाद जब उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर विक्रम मिसरी और उनके परिवार को ट्रोल किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि विदेश सचिव को अपना सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करना पड़ गया था.
- चीनी फाइटर जेट जेएफ 17 वाली कंपनी का शेयर धड़ाम
प्रधानमंत्री मोदी के आदमपुर एयरबेस पर दिए भाषण और पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा की हवा निकालने के बाद, चीन की एविएशन कंपनी चेंगदू (चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री) का शेयर मार्केट धड़ाम से गिरा. पिछले कुछ दिनों से चेंगदू का शेयर बाजार लगातार बढ़ रहा था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जैसे ही जेएफ-17 को मार गिराया, चेंगदू का शेयर 9% तक गिर गया. पाकिस्तानी वायुसेना, चीन की चेंगदू के निर्मित जे-10 फाइटर जेट का इस्तेमाल करती है.
- बायकॉट तुर्किए का दिखा असर, पुणे में सेब, जयपुर में मार्बल मंगवाना बंद
तुर्किये (तुर्की) द्वारा पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन करने के बाद देशभर में ‘बॉयकॉट तुर्की’ अभियान ने जोर पकड़ लिया है. महाराष्ट्र के पुणे से लेकर राजस्थान के उदयपुर तक व्यापारियों ने तुर्की से आयातित वस्तुओं का बहिष्कार कर तुर्की को आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने का ऐलान किया है. , महाराष्ट्र के पुणे में व्यापारियों ने तुर्की से आयात होने वाले सेबों की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी है. तो उदयपुर के व्यापारियों ने तुर्किये (तुर्की) से मार्बल का आयात बंद करने का फैसला किया है.
- आतंकवाद पर चुप अमेरिका, सिर्फ सीजफायर का अलाप रहा राग
आतंकवाद पर अमेरिका का दोहरा चरित्र दुनिया के सामने आया. पाकिस्तान के आतंकवाद पर पूछे गए एक सवाल पर अमेरिका ने चुप्पी साधी, अमेरिकी प्रवक्ता ने आतंकवाद की जगह सिर्फ भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर बात की. अमेरिकी प्रवक्ता से पूछा गया कि ‘क्या अमेरिका को पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान कोई आश्वासन या प्रतिबद्धता मिली है कि पाकिस्तान अपने आतंकी ढांचे को खत्म करेगा या देश में आतंकी समूहों का समर्थन करना बंद कर देगा’…इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रधान प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा, मैं केवल यह दोहरा सकता हूं कि हम इस सप्ताहांत भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम का स्वागत करते हैं.
- ट्रंप और अल शरा की मुलाकात, अमेरिका ने रखा था 1 करोड़ डॉलर का इनाम
अमेरिका ने सीरिया के ऊपर लगे तमाम प्रतिबंधों को हटाया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक करोड़ के इनामी अल शरा (सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति) से करेंगे मुलाकाता. सऊदी अरब में ट्रंप और सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने पिछले साल बशर असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति (ट्रंप) सऊदी अरब में सीरियाई राष्ट्रपति से मिलने के लिए सहमत हो गए हैं।’’ अल-शरा को अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से जाना जाता था, अलकायदा से संबंध होने के कारण अमेरिका ने अल शरा पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा था.
- कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद सुधारेंगी भारत से रिश्ता
कनाडा के नये प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारतीय मूल की अनीता आनंद को अपना नया विदेश मंत्री नामित किया है. अनीता आनंद इससे पहले रक्षा मंत्रालय देख चुकी हैं. पिछले जस्टिन ट्रूडो सरकार और भारत के बीच बढ़ी तल्खी को कम करने में अनीता आनंद अहम भूमिका निभा सकती हैं. अनीता आनंद ने पवित्र हिंदू ग्रंथ गीता पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. कहा कि मैं कनाडा की विदेश मंत्री के तौर पर चुने जाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.
- अंकारा में करूंगा राष्ट्रपति पुतिन का इंतजार:जेलेंस्की
रूस-यूक्रेन में चल रही जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति को पुतिन से मिलने की आस.जेलेंस्की को पहली बार पुतिन के आमने-सामने होकर वार्ता का इंतजार है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में आमने-सामने बातचीत करने के लिए इस सप्ताह तुर्की की राजधानी अंकारा में वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आखिरी पल तक इंतजार करेंगे.पुतिन ने कुछ दिन पहले जेलेंस्की को 15 मई के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध पर बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता का ऑफर दिया था, जिसे जेलेंस्की ने स्वीकार कर लिया था. जेलेंस्की तुर्किए पहुंचने वाले हैं.