- लश्कर ए तैयबा बनाने वाला वैश्विक आतंकी आमिर हमजा घायल
हाफिज सईद के साथ लश्कर बनाने वाला आमिर हमजा घायल हुआ. लाहौर के अस्पताल में घायल हुआ. कहा जा रहा था कि आमिर हमजा को अज्ञात लोगों ने गोली मारी, लेकिन बाद में प्रशासन ने कहा है कि वो घर में हुए एक हादसे में घायल हुआ है. हमजा लश्कर के लिए प्रचार, भर्ती और फंडिंग का काम देखता रहा है. वह लश्कर के लिए नफरत फैलाने वाले भाषण देता रहा है.संयुक्त राज्य अमेरिका ने आमिर हमजा वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है.
- आज से दुनिया के सामने भारतीय डेलिगेशन खोलेंगे पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारतीय डेलिगेशन की टीम बुधवार को रवाना हो रही है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तान की पोल खुलने के लिए जा रहे प्रतिनिधिमंडल को ब्रीफ किया.पहला डेलिगेशन बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम संधू , पूर्व मंत्री गुलाम नबी आज़ाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं.
- रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में यूके, फ्रांस, ईयू, इटली जाएगा प्रतिनिधिमंडल
पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए डेलिगेशन 2 बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में विदेश जाएगा. ये प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा. इस डेलीगेशन में दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (बीजेपी), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (बीजेपी), पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं.
- सर्वदलीय सांसदों की तीसरी टीम जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया जा रही
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बताने के लिए प्रतिनिधिमंडल नंबर 3 जापान, साउथ कोरिया. सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया जाएगा. टीम 3 का नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय झा कर रहे हैं. इस प्रतिनिधमंडल में अपराजिता सारंगी (बीजेपी ), अभिषेक बनर्जी( टीएमसी), बृजलाल (बीजेपी ) जॉन ब्रिटास (सीपीएम), प्रदान बरुआ (बीजेपी), डॉ हेमांग जोशी (बीजेपी), कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और एंबेसडर मोहन कुमार शामिल हैं.
- रूस से लेकर यूएई, कांगो, ग्रीस, स्पेन तक पाकिस्तान होगा बेनकाब
रूस, यूएई, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो, सियरा लियोन और लाइबेरिया. स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन भी जा रहा है प्रतिनिधिमंडल. अलग-अलग 7 प्रतिनिधिमंडल बनाए गए हैं. जो 21 मई से लेकर 31 मई तक विदेशों में जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सच्चाई बताएगा और पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा और झूठ का पर्दाफाश करेगा. 40 सर्वदलीय सांसदों को 7 टीम में बांटा गया है.
- एस जयशंकर ने नीदरलैंड के पीएम ने मुलाकात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर को एस जयशंकर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया. एस जयशंकर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, हेग में प्रधानमंत्री डिक शूफ से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आतंकवाद के खिलाफ नीदरलैंड के दृढ़ और रुख के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. भारत-नीदरलैंड साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.
- कुछ बदलावों के साथ आज से अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
कुछ बदलावों के साथ आज फिर से अटारी बॉर्डर पर शुरु हो रही है बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी.पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सेरेमनी दो हफ्ते तक सार्वजनिक रूप से नहीं हुई. सेरेमनी का नया समय शाम 6 बजे से साढ़े 6 बजे तक है. समारोह की कुछ रस्मों में कटौती की गई है, क्योंकि बीएसएफ के जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारने की रस्म के दौरान द्वार नहीं खोले जाएंगे, जैसा कि पहले होता था.
- स्वर्ण मंदिर के अंदर नहीं रखा गया एयर डिफेंस सिस्टम
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर में किसी तरह का बंदूक या एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती नहीं की गई थी. सेना ने खुलासा किया. ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानि 8 मई को पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल पर अटैक करने की कोशिश की थी. भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया था. पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर ड्रोन से हमला किया था, लेकिन इस हमले को समय रहते नाकाम कर दिया गया था.
- ब्रिटेन ने इजरायल के साथ एफटीए वार्ता स्थगित की
ब्रिटेन और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने वेस्ट बैंक में इजरायली कब्जाधारियों पर प्रतिबंध लगाने और इजरायल के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) की वार्ता को स्थगित करने की घोषणा की. डेविड लैमी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इस नाकेबंदी को अब खत्म करें. हम मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे.’
- ब्रिटेन अपना आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो ये उनका फैसला- इजरायल
ब्रिटेन के इस फैसले के बाद इजरायली विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से जारी बयान में इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा, ब्रिटेन की मौजूदा सरकार पहले से ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को आगे नहीं बढ़ा रही थी. यह समझौता दोनों देशों के हित में होता, लेकिन यदि ब्रिटिश सरकार अपनी घरेलू राजनीति और इजरायल-विरोधी जुनून के चलते अपने ही आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहती है, तो यह उसका फैसला है.