Breaking News Conflict India-Pakistan Reports

इंडिगो पायलट से खफा वायुसेना, लाहौर एयर स्पेस से मांगी थी मदद

भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच इंडिगो विमान के पायलट से नाराज हुई है इंडियन एयरफोर्स. हाल ही में खराब मौसम के चलते इंडिगो के पायलट ने लाहौर में विमान उतारने की इजाजत मांगी थी. वायुसेना इस बाद से बेहद आक्रोशित है कि पायलट ने लाहौर से क्यों अनुमति मांगी, जबकि अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई जा सकती थी. डीजीसीए मामले की जांच कर रहा है.

इंडिगो ने कराई बेइज्जती, वायुसेना भड़की

बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के दौरान, खराब मौसम के चलते इंडिगो का विमान टर्बुलेंस में फंस गया था. पाकिस्तान में भारतीय विमानों के लिए जारी नोटम (नोटिस टू एयरमैन) के बावजूद, इंडिगो विमान के पायलट ने लाहौर एयर -स्पेस में उड़ान की इजाजत मांगी थी, जिसे पाकिस्तान के एटीसी ने साफ इंकार कर दिया था. खराब मौसम के चलते लाहौर एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगने वाले इंडिगो विमान के पायलट से भारतीय वायुसेना नाराज है. वायुसेना का मानना है कि खराब मौसम के दौरान पायलट-दल के पास अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने का विकल्प था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. 

पठानकोट में हुआ मौसम खराब, अमृतसर में लैंडिंग का था विकल्प: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की 6ई-2142 फ्लाइट की दिल्ली से श्रीनगर उड़ान के बीच पठानकोट के करीब मौसम में खराबी सामने आई थी. इस दौरान, पायलट ने उधमपुर स्थित भारतीय वायुसेना के नॉर्दन एरिया कंट्रोल सेंटर से पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा की एयरस्पेस में उड़ान की परमिशन मांगी थी. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अपनी पूरी एयर-स्पेस को भारत के सभी तरह के विमानों (दोनों, सिविल और मिलिट्री) के लिए नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर रखा है. पाकिस्तान से चल रहे मिलिट्री टकराव के चलते भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद करीब उड़ान भरना भी खतरे से खाली नहीं था. ऐसे में वायुसेना ने इंडिगो के चालक-दल को फ्लाइट को बाएं तरफ डायवर्ट करने से इंकार कर दिया था. 

वायुसेना की मनाही के बावजूद पायलट ने लाहौर एटीसी से संपर्क की मांग की- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक इंटरनेशनल बॉर्डर की एयर-स्पेस में उड़ान भरने से मना होने के बाद पायलट ने दिल्ली स्थित फ्लाइट इंफॉर्मेशन क्लीयरेंस (एफआईसी) से लाहौर एटीसी से संपर्क करने की मांग की थी. एफआईसी ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कराया था. लाहौर एटीसी ने भारतीय विमान को अपनी एयर-स्पेस इस्तेमाल करने से साफ इनकार कर दिया था. यही वजह है कि खराब मौसम में ही इंडिगो प्लेन का पायलट, विमान को यात्रियों सहित श्रीनगर ले गया था. वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर मे सुरक्षित लैंडिंग कराने में वायुसेना ने ही पायलट की मदद की थी. क्योंकि विमान के एवयोनिक्स खराब हो गए थे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *