भारत से बुरी तरह से परास्त पाकिस्तान का एक बार फिर से मजाक उड़ा है. अपने 13 मिलिट्री और एयरबेस पर नुकसान झेलने के बाद भी पाकिस्तान ने मुल्ला मुनीर जैसे फेल्ड जनरल को फील्ड मार्शल बना दिया. पाकिस्तानी लोग संसद में रक्षा मंत्री द्वारा एआई की फर्जी तस्वीर भूले भी नहीं थे कि अब भारत पर फेक अटैक की फर्जी स्टोरी बताने के लिए चीन के रॉकेट फोर्स की तस्वीर पेश करके दुनिया में नाक कटवा दी है.
शहबाज ने बघारी शेखी…चीनी सेना की तस्वीर पाकिस्तानी बताकर गिफ्ट की
असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान में डिनर पार्टी रखी गई थी. इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने असीम मुनीर को एक तस्वीर गिफ्ट की. इस तस्वीर को ये कहकर भेंट किया गया था कि किस तरह पाकिस्तानी सेना की आर्टिलरी ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत पर हमला किया था. तस्वीर में एक साथ कई मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को फायरिंग करते दिखाया गया है. रॉकेट के दागने से तस्वीर में आग का गुबार भी दिखाई पड़ रहा है. तस्वीर के जरिए पाकिस्तान ने अपनी वाहवाही करने की कोशिश की. फैक्ट-चेक में जब तस्वीर को जांचा गया तो पता चला कि ये तस्वीर पाकिस्तानी सेना की नहीं बल्कि चीन की पीएलए-आर्मी की रॉकेट फोर्स की है.
पाकिस्तान में उड़ा शहबाज का मजाक, असीम की उड़ी खिल्ली
बताया जा रहा है शहबाज शरीफ ने जो तस्वीर गिफ्ट की है, वो तस्वीर वर्ष 2019 की है जिसे चीन की सेना ने एक युद्धाभ्यास के दौरान खींचा था. इस तस्वीर को चीन की पीएलए-आर्मी की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. तस्वीर में पाकिस्तानी सेना की नहीं बल्कि चीन की पीएलए-आर्मी की रॉकेट फोर्स की है. जैसे ही लोगों को पता चला कि शहबाज शरीफ ने मुनीर को चीन की सेना की वर्ष 2019 की तस्वीर भेंट की है, पाकिस्तान में जबरदस्त मजाक उड़ाया जाने लगा.
पाकिस्तान में कॉमेडियन सरकार, पब्लिक ही खोल देती है पोल
ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने किसी फर्जी तस्वीर के जरिए ऑपरेशन सिंदूर में अपनी हार को नकारने की कोशिश की है. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के फौरन बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में लंदन के डेली टेलीग्राफ की एक कतरन को दिखाकर भारतीय वायुसेना का मजाक उड़ाने की कोशिश थी. लेकिन पाकिस्तान की मीडिया और पब्लिक ने ही पोल खोलते हुए बताया था कि इशाक डार ने जो तस्वीर दिखाई, वो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के जरिए फोटोशॉप करके बनाई गई थी.
इसके अलावा रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक ग्लोबल न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान भारत के फाइटर जेट को लेकर किए दावों के समर्थन में सोशल मीडिया का हवाला दे दिया था जिससे पाकिस्तानी सेना और सरकार की भद्द पिट गई थी.