Breaking News Classified India-China NATO TFA Exclusive

रफाल की जासूसी करने ग्रीस पहुंचा चीन, ऑपरेशन सिंदूर से घबराया ड्रैगन

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के रफाल (राफेल) फाइटर जेट ने जिस तरह से शौर्य दिखाया, वो चीन पचा नहीं पा रहा है. फ्रांसीसी खुफिया एजेंसी के इस खुलासे के बाद कि चीन ने रफाल को बदनाम करने की साजिश रची थी, अब ग्रीस में भी चीनी जासूसों की गिरफ्तारी के बाद सनसनी मच गई है. ग्रीस में उन चार (04) चीनी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है, जो रफाल लड़ाकू विमानों की चोरी छिपे निगरानी कर रहे थे, हर एक एक्शन पर नजर रख रहे थे और गुपचुप तस्वीरें खींच रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी चीनी नागरिक ग्रीस के टंगारा में हैलेनिक (ग्रीक) एयर फोर्स की 114 कॉम्बैट विंग में तैनात रफाल फाइटर जेट की तस्वीर ले रहे थे. जांच में पाया गया कि ये चारों चीनी नागरिक, ग्रीस की एयरोस्पेस फैक्ट्री में भी ठीक ऐसे ही फोटोग्राफी करते पाए गए थे. वहां तैनात कर्मचारियों ने चारों चीनी नागरिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. लेकिन ग्रीक एयरबेस पर फोटोग्राफी करने के आरोप में चारों चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भारतीय वायुसेना की तरह हैलेनिक एयर फोर्स भी फ्रांस में निर्मित रफाल लड़ाकू विमान ऑपरेट करती है. वर्ष 2021 में ग्रीस ने फ्रांस से 24 रफाल लड़ाकू विमानों का सौदा किया था.

चारों चीनी जासूस, टूरिस्ट बनकर ग्रीस में दाखिल हुए थे. ग्रीक सुरक्षा एजेंसियां अब ये पता करने में जुटी है कि ये जासूसी का अकेला मामला है या उसी रैकेट का हिस्सा है, जिसके बारे में पिछले हफ्ते फ्रांसीसी इंटेलिजेंस एजेंसी ने खुलासा किया था.

फ्रांसीसी इंटेलिजेंस एजेंसी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद, चीन ने एक सोची समझी साजिश के तहत भारतीय वायुसेना के रफाल फाइटर जेट के खिलाफ एक फेक नैरेटिव फैलाया था. इसके तहत चीन ने सभी देशों में तैनात अपने दूतावासों को रफाल के खिलाफ झूठा-सच्चा प्रचार करने का निर्देश दिया था. चीन ने इस बात का नैरेटिव फैलाया कि पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चीनी फाइटर जेट, जे-10 और जे-17 ने चीनी मिसाइल (पीएल-15) से रफाल लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.

यूक्रेन में चीनी बाप-बेटे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

उधर यूक्रेन ने भी दो (02) चीनी जासूसों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. यूक्रेन की एजेंसियों के मुताबिक, ये दोनों चीनी जासूस, एक यूक्रेनी नागरिक की मदद से यूक्रेनी नेप्चून क्रूज मिसाइल की टेक्नोलॉजी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. यूक्रेन के मुताबिक, ये दोनों बाप-बेटे की जोड़ी है. बेटा, स्टूडेंट बनकर यूक्रेन में पढ़ाई करने के बहाने कीव में रह रहा था. बेटे से मिलने के बहाने बाप भी कीव में आकर रहने लगा.

एफबीआई ने धर-दबोचा चीनी हैकर

चीनी जासूसों का जाल किस तरह पूरी दुनिया में फैल रहा है, उसकी बानगी इटली के शहर मिलान में भी देखने को मिली. मिलान में अमेरिकी की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई ने एक चीनी हैकर को गिरफ्तार किया है. फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के मुताबिक, चीन की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी (मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी) के लिए चीनी हैकर शु जेवेइ काम करता था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.