Breaking News Defence Reports Weapons

पेंटागन में ड्रोन से उतरा Memorandum, रुस-यूक्रेन जंग से ली सीख

बेहद ही नाटकीय अंदाज में अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने जारी किया है छोटे ड्रोन बनाने का मेमोरेंडम. स्मॉल ड्रोन या कामीकेज़ ड्रोन में पिछड़े अमेरिका को लगने लगा है कि भविष्य में ड्रोन वॉरफेयर में उनका देश पिछड़ रहा है, इसलिए पीट हेगसेथ ने छोटे ड्रोन को लेकर बेहद अहम घोषणा की है.

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय, पेंटागन में हेगसेथ ने आसमान से उतरे ड्रोन के जरिए मेमोरेंडम हासिल कर उस पर हस्ताक्षर किया.ऐसा लग रहा था कि हेगसेथ अपना पुराना पेशे (एंकर) का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं.

स्मॉल ड्रोन में पिछड़े पीट हेगसेथ ने नाटकीय अंदाज में की बड़ी घोषणा

अमेरिकी रक्षा विभाग ने ड्रोन को लेकर हेगसेथ की घोषणा का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में हेगसेथ पेंटागन के बाहर लॉन में ड्रोन वॉरफेयर को लेकर नए मेमोरेंडम पर कमेंट्री करते दिखते हैं. इस दौरान हेगसेथ के साथ चार ड्रोन ऑपरेटर अपने गियर में हैं. आसमान में ड्रोन भी उड़ रहे हैं. इसी दौरान एक ड्रोन हेगसेथ के करीब आकर मैनुवर करने लगता है. ड्रोन में एक दस्तावेज भी संलग्न था. हेगसेथ ने ड्रोन से उस दस्तावेज को खींचा और हस्ताक्षर कर दिया.

पेंटागन ने ज्यादा से ज्यादा ड्रोन बनाने के निर्देश दिए

हेगसेथ ने अपनी सभी कॉम्बैट कमांड और मिलिट्री कमांडर्स को इस मेमोरेंडम के जरिए, ज्यादा से ज्यादा ड्रोन इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है. दरअसल, बड़े ड्रोन यानी अनमैनड एरियल व्हीकल (यूएवी) और रिमोटली पायलेटेड व्हीकल (आरपीवी) की टेक्नोलॉजी में तो अमेरिका ने महारत हासिल कर ली है. लेकिन स्मॉल ड्रोन और लोएटरिंग म्युनिशन में अमेरिका पिछड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है.

रूस-यूक्रेन का युद्ध हो या हमास के खिलाफ इजरायली एक्शन, ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष हो या फिर हिजबुल्ला-हूतियों पर वार, ड्रोन के इस्तेमाल से रूख बदलने से सकते में है अमेरिका. माना जा रहा है कि इसलिए ही ड्रोन वॉरफेयर को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है है. 

युद्ध भूमि में ड्रोन समय की आवश्यकता है- पीट हेगसेथ

पेंटागन के नए मेमोरेंडम के अनुसार, इस युग के बैटलफील्ड में ड्रोन सबसे बड़ा आविष्कार है. यूक्रेन युद्ध में सबसे ज्यादा जो लोग (सैनिक और सिविलयन) हताहत हुए हैं, वे ड्रोन के जरिए हुए हैं. इसी हफ्ते ही रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर एक साथ 700 ड्रोन से हमला किया था.

खुद हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका के दुश्मन देश (रूस, चीन इत्यादि), हर साल लाखों की तादाद में छोटे ड्रोन का उत्पादन कर रहे हैं. ऐसे में ड्रोन वॉरफेयर में बादशाहत कायम करने के लिए इस नए निर्देश को जारी किया गया है.  

हेगसेथ ने ड्रोन टेक्नोलॉजी में पिछड़ने के लिए पूर्ववर्ती बाइडेन प्रशासन और अफसरशाही को जिम्मेदारी ठहराते हुए अपने देश के इंजीनियर्स और एआई एक्पर्ट्स को ड्रोन बनाने का आह्वान किया ताकि अमेरिका में इंडस्ट्रियल बेस बनाया जाए.

हेगसेथ ने मेमोरेंडम में कहा है कि पहली बार, कर्नल या कैप्टन के रैंक वाले कमांडर स्वतंत्र रूप से ड्रोन की खरीद और परीक्षण कर सकते हैं, जिसमें 3 डी-प्रिंटेड प्रोटोटाइप और कमर्शियल-ऑफ-द-शेल्फ सिस्टम शामिल हैं, जब तक कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा मानदंडों को पूरा करते हैं

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.