अपने 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सशक्त भारत की झलक दिखाई. पीएम मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा, कि ये नया भारत किसी परमाणु धमकी से नहीं डरता है, ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य बल को सराहा, और कहा, कि मां भारती की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए लोगों का सहयोग मांग कहा, जो भी खरीदें वो देश में ही बना होना चाहिए, जो भी खरीदें उसमें पसीना किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए.
वीर सैनिकों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने धार में कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. हमारे जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है. ये नया भारत है ये किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है.
मां भारती हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने धार में सैन्य ताकत को सराहा. कहा कि मां भारती की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है. अगर मां बीमार है तो पूरे घर की व्यवस्था बिगड़ जाती है.
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम की बैरसण घाटी में बड़े नरसंहार को अंजाम दिया था. एक स्थानीय नागरिक समेत 26 पर्यटकों से उनका धर्म पूछ पूछकर मारा था.
इस नरसंहार के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों पर बड़ा प्रहार किया. 06-07 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के मुख्यालयों समेत 9 ठिकानों को चकनाचूर कर दिया था.
इतना ही नहीं तिलमिलाए पाकिस्तान ने जब भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की तो अलर्ट सेना ने पाकिस्तान के हर एक वार को नाकाम कर दिया था.
पाकिस्तान को मजबूर होकर कहना पड़ा रोक दो ऑपरेशन सिंदूर
भारत पर नजर उठाने का क्या हश्र होता है, ये पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया ने देखा. पाकिस्तान की भारतीय सेना ने ऐसी पिटाई की, ऐसी पिटाई की कि मजबूर होकर पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को कॉल करके ऑपरेशन रोकने के लिए गुहार लगाई.
जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को पॉज़ करते हुए चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना या फिर पाकिस्तान में पल रहे और ट्रेनिंग ले रहे आतंकियों ने भारत के खिलाफ कुछ करने की जुर्रत भी की तो फिर भारत तगड़ा एक्शन लेगा, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर जारी है.