हैलोवीन के मौके पर अमेरिका में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की गई है. एफबीआई ने कई एजेंसियों के साथ मिलकर कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो वीकेंड हैलोवीन में अमेरिका को दहलाने की फिराक में थे.
एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है, वीकेंड (शनिवार और रविवार) में होने वाले हमलों से जनता को बचा लिया गया है.
मिशिगन ने कई संदिग्धों की गिरफ्तारी, हमने नाकाम किया बड़ा अटैक: काश पटेल
एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा, कि एजेंसी की तत्परता और सतर्कता ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया है.
काश पटेल ने कहा, “आज सुबह एफबीआई ने एक संभावित आतंकी हमले को विफल किया और मिशिगन में कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर हैलोवीन वीकेंड पर हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे. और जानकारी जल्द शेयर की जाएगी.”
काश पटेल ने ये भी कहा, “एफबीआई और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के उन अधिकारियों को धन्यवाद, जो 24 घंटे देश की सुरक्षा में डटे हुए हैं और हमारे मिशन होमलैंड की रक्षा को पूरा कर रहे हैं.”
एफबीआई के डेट्रॉइट फील्ड ऑफिस ने भी पुष्टि की है कि “एजेंट शुक्रवार सुबह डियरबॉर्न और इंकस्टर शहरों में कानूनी कार्रवाई में शामिल थे.”
अब लोगों पर कोई खतरा नहीं: डियरबॉर्न पुलिस
काश पटेल के अलावा डियरबॉर्न पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि “एफबीआई ने शुक्रवार को उनके शहर में कार्रवाई की है.” पुलिस ने निवासियों को भरोसा दिलाया है कि अब “समुदाय को कोई खतरा नहीं है.”
हालांकि ये संदिग्ध कौन हैं, कौन से देश के हैं, किस तरह से आतंकी हमले को अंजाम देने वाले थे, एफबीआई ने ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है.

