इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की जासूस के आरोपों के बाद एफबीआई चीफ की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस एक बार फिर से चर्चा में हैं. चर्चा ये है कि एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल, 60 मिलियन डॉलर के सरकारी विमान से अपनी गर्लफ्रेंड का शो देखने के लिए पहुंच गए.
अमेरिका जनता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास काश पटेल पर भड़की हुई है कि जनता शटडाउन से गुजर रही है, और एफबीआई चीफ सरकारी विमान का इस्तेमाल कर मौज उड़ा रहे हैं.
इससे पहले काश पटेल पर ये भी आरोप लगाया जा चुका है कि अमेरिका के कुख्यात एपस्टीन फाइल को वो अपनी गर्लफ्रेंड के दबाव में सार्वजनिक नहीं करने दे रहे. क्योंकि यहूदी मूल की एलेक्सिस विल्किंस का कनेक्शन तेजतर्रार खुफिया एजेंसी मोसाद से है.
सरकारी खर्चे पर गर्लफ्रेंड का गाना सुनने गए एफबीआई चीफ, मचा बवाल
अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानि एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल पर आरोप लगा है कि उन्होंने करीब 60 मिलियन डॉलर यानी लगभग 500 करोड़ रुपये कीमत के सरकारी विमान का इस्तेमाल एक निजी यात्रा के लिए किया. बताया जा रहा है कि काश पटेल बीते हफ्ते पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी गए थे, जहां उनकी गर्लफ्रेंड और मशहूर कंट्री सिंगर एलेक्सिस विल्किंस एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थीं.
दावा किया गया है कि काश पटेल की गर्लफ्रेंड ने फ्री स्टाइल रेसलिंग इवेंट में गाना गाया था. इतना ही नहीं कॉन्सर्ट में पहुंचने के बाद काश और विल्किंस दोनों सरकारी विमान में सवार होकर नैशविल पहुंचे, जहां गर्लफ्रेंड का घर है.
विमान के अंदर की एक सेल्फी जैसे ही दुनिया के सामने बाहर आई, बवाल मच गया.
एफबीआई के पूर्व एजेंट ने खोला मोर्चा, एफबीआई को देनी पड़ी सफाई
इस बात का खुलासा खुद एक एफबीआई के पूर्व एजेंट ने किया. पूर्व एजेंट काइल सेराफिन ने कहा, “जब सरकार खुद शटडाउन के दौर से गुजर रही है और कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कत है, तब एजेंसी का मुखिया टैक्सपेयर्स के पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड का शो देखने जा रहा है.”
जनता ने गर्लफ्रेंड विल्किंस और काश पटेल दोनों को ट्रोल कर दिया. किसी ने मोसाद का जासूस बताया तो किसी ने कहा एफबीआई अब मिशन कॉन्फिडेंशियल नहीं मिशन रोमांटिक कर रही है. तो किसी ने एफबीआई का फुल फॉर्म फॉलिंग बैडली इन लव बताया. तो किसी ने कहा, फ्लर्ट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन.
इतनी ट्रोलिंग होने के बाद काश पटेल के बचाव में एफबीआई को उतरना पड़ा. एजेंसी के पब्लिक अफेयर्स के असिस्टेंट डायरेक्टर बेन विलियमसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “काश पटेल ने कोई नियम नहीं तोड़ा, बल्कि उन्होंने तो अपने ट्रैवल से एजेंसी का पैसा बचाया है. काश पटेल जब भी सरकारी यात्रा करते हैं, वे महंगे हवाई अड्डों जैसे डीसीए की बजाय सरकारी एयरफील्ड का इस्तेमाल करते हैं. ये विकल्प लगभग ढाई गुना सस्ता पड़ता है, जिससे एजेंसी को लंबे समय में करोड़ों डॉलर की बचत होती है. काश 24×7 ड्यूटी पर रहते हैं, शायद ही निजी समय निकाते हैं.”
काश पटेल की गर्लफ्रेंड से जुड़ा विवाद जानना जरूरी है
काश पटेल से 19 साल छोटी यहूदी मूल की एलेक्सिस विल्किंस को लेकर सनसनीखेज दावा किया गया है. दावा ये कि उनके लिंक इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद से हैं और कथित तौर पर वो एक जासूस हो सकती हैं. विवाद इस बात का नहीं कि वो एक मोसाद जासूस हैं, विवाद एपस्टीन फाइल को लेकर है, जिसकी फाइल सार्वजनिक करने की मांग की जा रही है.
एपस्टीन फाइल मामला फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जुड़ा है, जो कि हाईप्रोफाइल बाल शोषण और रेप का मामला है. उद्योगपति एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस केस से जुड़े हुए हैं.
कहा जा रहा है फाइल सार्वजनिक न किए जाने के पीछे ट्रंप के साथ-साथ काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस हो सकती हैं, क्योंकि एपस्टीन, मोसाद के लिए काम करता था. मोसाद नहीं चाहता कि हाईप्रोफाइल ग्राहकों की लिस्ट बाहर आए.
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि काश पटेल की गर्लफ्रेंड एक यहूदी सिंगर हैं और वो प्रेगर यू नाम के मीडिया संस्थान के लिए काम करती हैं. जिसे डेनिस प्रेगर चलाते हैं.
इसकी सीईओ मारिसा स्ट्रे मोसाद के एक जानी-मानी पूर्व ऑपरेटिव हैं और इजरायली रक्षा बलों की सैन्य खुफिया इकाई में कार्यरत थीं. दावा किया जा रहा है कि विल्किंस एलेक्सिस एक ऐसे एनजीओ के लिए भी काम करती हैं, जो “असल में इजरायली इंटेलिजेंस” है.
विल्किंस स्विटजरलैंड और इंग्लैंड में रहीं उसके बाद अपने परिवार के साथ अर्कांसस और फिर नैशविले, टेनेसी चली गईं. विल्किंस के पिता ने कोरियाई युद्ध के समय अमेरिकन नेवी में काम किया.

