त्रिशूल एक्सरसाइज से घबराए पाकिस्तान ने भारत पर फॉल्स-फ्लैग के जरिए हमले की आशंका जताई है. पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि किसी झूठे या फिर मनगढ़ंत कारण को आधार बनाकर भारत, समंदर के जरिए हमले की प्लानिंग कर रहा है.
डीजी आईएसपीआर ने बंद कमरे में साझा किया डर
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, आईएसपीआर (इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन) के प्रमुख (महानिदेशक), लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ अहमद चौधरी ने अपने देश के चुनिंदा पत्रकारों से बंद कमरे में अपना डर साझा किया है.
दरअसल, गुजरात के सर क्रीक इलाके में पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों के मद्देनजर, भारत की सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने एक ट्राई-सर्विस एक्सरसाइज शुरू की है (1-13 नवंबर). इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) मुख्यालय ने इस युद्धाभ्यास को त्रिशूल का नाम दिया है. (टू-फ्रंट पर तैयारियां पूरी, चीन सीमा पर त्रिशूल जैसा युद्धाभ्यास)
त्रिशूल एक्सरसाइज की समन्वय की जिम्मेदारी नौसेना के कंधों पर, वीडियो किया जारी
त्रिशूल एक्सरसाइज के लिए सेना के तीनों अंगों के बीच, समन्वय की मुख्य जिम्मेदारी भारतीय नौसेना के कंधों पर है. एक्सरसाइज में भारतीय नौसेना के विमान-वाहक युद्धपोत, आईएनएस विक्रांत सहित करीब 25 जंगी जहाज हिस्सा ले रहे हैं. बस इसी से पाकिस्तान घबराया हुआ है. क्योंकि भारत की एक्सरसाइज, अरब सागर से लेकर सर क्रीक और राजस्थान के थार रेगिस्तान में एक साथ की जा रही है.
सोमवार को भारतीय नौसेना ने त्रिशूल एक्सरसाइज को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें सेना के तीनों अंगों को दुश्मन पर प्रहार करते दिखाया गया था. बस तभी से पूरे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.
ऑपरेशन सिंदूर की तबाही से आज तक उबर नहीं पाया पाकिस्तान
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त चोट से पाकिस्तान आज भी ठीक से उबर नहीं पाया है.
आईएनएस विक्रांत, 40 से ज्यादा फाइटर जेट और स्ट्राइक कोर है त्रिशूल का हिस्सा
त्रिशूल एक्सरसाइज में भारतीय वायुसेना के भी 40 से ज्यादा फाइटर जेट और दूसरे एयरक्राफ्ट त्रिशूल का हिस्सा हैं. इसके अलावा, थलसेना (भारतीय सेना) की दक्षिणी कमान और उसके अंतर्गत आने वाली सुदर्शन चक्र (स्ट्राइक) कोर भी हिस्सा ले रही है. स्ट्राइक कोर की जिम्मेदारी, दुश्मन के सीने में घुसकर वार करने की होती है.
ऐसे में त्रिशूल एक्सरसाइज से घबराए पाकिस्तान ने अरब सागर में मिसाइल फायरिंग को लेकर ‘नेवएरिया’ वार्निंग शुरु कर दी है. 2-5 नवंबर के बीच पाकिस्तानी नौसेना, कराची से सटे समंदर में मिसाइल फायरिंग की ड्रिल कर रही है.

