अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच महा जंग की आशंका जताई है. अमेरिका के प्रतिष्ठित थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) ने दावा किया है कि साल 2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तल्ख विवाद पूरी तरह से युद्ध में बदल सकता है.
अमेरिकी रिसर्चर का मानना है कि कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष होगा, जिसका सीधा असर अमेरिका पर पड़ेगा.
2026 में फिर ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिलेगा सबक
अमेरिका के सीएफआर ने चेतावनी दी है कि अगले साल भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है. सीएफआर की रिपोर्ट कॉन्फ्लिक्ट्स टू वॉच इन 2026 के अनुसार, “कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने से भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया, कि कश्मीर में आतंकी गतिविधि के कारण पिछले वर्ष (2025) इससे पहले भी दोनों देशों के बीच आतंकी घटनाओं के कारण ही संघर्ष देखने को मिला था.”
अमेरिकी थिंकटैंक की वॉर्निंग के पीछे कारण क्या है?
सीएफआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि “भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए संघर्ष के बाद सीजफायर लागू है. लेकिन तनाव जस का तस है. सीमा पार से बढ़ते आतंकी हमले फिर से बड़े सैन्य टकराव का कारण बन सकते हैं. साथ ही राजनीति स्थिति के कारण भी तनाव बढ़ सकते हैं.”
अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया कि “अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है. तो इसका सीधा असर अमेरिका पर पड़ सकता है.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत ने किया था करारा प्रहार
22 अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. बैसरण घाटी घूमने पहुंचे लोगों को धर्म पूछ-पूछकर मारा गया था.
25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी. इस नरसंहार के बाद 06-10 मई तक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. साथ ही आतंकी संगठनों के मुख्यालय समेत 09 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक से तबाह कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस समेत 11 सैन्य ठिकानों पर भी भारत ने सैन्य एक्शन लिया था. जिसके बाद गिड़गिड़ाते हुए पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से सीजफायर की गुहार लगाई. तब जाकर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोका.
दो मोर्चों पर घिरा है पाकिस्तान: अमेरिकी थिंकटैंक
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान एक दूसरे मोर्चे यानि अफगानिस्तान से भी घिरा हुआ है. विशेषज्ञों ने तालिबान और इस्लामाबाद के बीच सशस्त्र संघर्ष की भी आशंका जताई है.
रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान के अलावा दूसरे खतरे के बारे में भी बताया गया है. सीएफआर के मुताबिक 2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी सशस्त्र संघर्ष की संभावना है.
आपको बता दें कि अमेरिकी थिंकटैंक सीएफआर की रिपोर्ट अमेरिकी विदेश नीति के एक्सपर्ट के सर्वे पर आधारित है. इसमें पूर्व राजनयिक, सैन्य अधिकारी, प्रोफेसर और नीति विशेषज्ञ शामिल होते हैं.

