इजरायल ने हमास के उन 40 आतंकियों को मारने का दावा किया है, जो पिछले कई दिनों से सुरंग में छिपे हुए थे. आईडीएफ बार-बार उन आतंकियो को निकलने और सरेंडर करने को कह रही थी, लेकिन अब आईडीएफ ने कहा है, राफा की भूमिगत सुरंगों में फंसे करीब 40 हमास के हथियारबंद लड़ाकों को मार दिया गया है.
कहा जा रहा है कि ये वो आतंकी थे जो 10 अक्टूबर को अमेरिकी मध्यस्थता में हुए इजरायल और हमास के सीजफायर को लेकर अनजान थे.
नवंबर के शुरुआती दिनों में ये बात सामने आई थी कि सुरंग में फंसे हमास के आतंकियों को इजरायली डिफेंस फोर्स सीमेंट और कंक्रीट में चुनवा रही है. आतंकियों के सरेंडर न करने पर सुरंगों को सीमेंट से बंद किए जाने का काम शुरु कर दिया गया था.
राफा के सुरंग में फंसे आतंकी ढेर, 150 के करीब और आतंकी मौजूद
इजरायली डिफेंस फोर्स ने अपने बयान में कहा है कि, “पूर्वी राफा में बची हुई सुरंगों को नष्ट करने का अभियान तेज किया गया है, ताकि वहां छिपे हथियारबंद लड़ाकों को खत्म किया जा सके. पिछले हफ्ते सुरंगों के अंदर 40 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है.”
बताया जा रहा है कि राफा की जमीन के नीचे हमास आतंकी अपनी खुद की सुरंगों में ही फंसे हुए हैं. सुरंग में लगभग 200 हमास आतंकी मौजूद हैं. ये आतंकी पिछले कई महीनों से संपर्क से बाहर हैं.
एक प्रस्ताव में कहा गया था कि हमास आतंकियों को मारने की जगह इजरायल उन्हें किसी तीसरे देश या गाजा के अन्य इलाकों में जाने का मौका दे. मिस्र के मध्यस्थों ने हमास के आतंकियों को प्रस्ताव दिया था कि वे अपने हथियार सौंप दें और वहां मौजूद सुरंगों की जानकारी दें, जिससे उन्हें नष्ट किया जा सके. इसके बदले में इजरायल उन्हें सुरक्षित बाहर जाने का रास्ता देगा.
लेकिन हमास के इन आतंकियों को इजरायल ने बाहर निकलने के लिए कोई सुरक्षित रास्ता देने से मना कर दिया था.
सीजफायर से अनजान थे आतंकी, आईडीएफ ने सुरंग में कंक्रीट, सीमेंट, गोला बारूद डाला
आईडीएफ ने इन आतंकियों को बाहर निकलने और सरेंडर करने का ऑफर दिया, लेकिन जब आतंकी बाहर नहीं निकले तो पिछले महीने आईडीएफ ने सुरंग में कंक्रीट और सीमेंट डालना शुरु कर दिया है. विस्फोटक भी डाले गए , ताकि सुरंग में छिपे आतंकियों का खात्मा किया जा सके.
सुरंग में फंसे हमास के आतंकियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि युद्धविराम किया जा चुका है. लिहाजा वो उग्र ही रहे, और इजरायल ने उनका खात्मा करके दम लिया.

