म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस (14-16 फरवरी) से ठीक पहले जर्मनी में हुआ है बड़ा ट्रक-अटैक. अफगानी मूल के एक कार ड्राइवर ने म्यूनिख में भीड़ को कुचल दिया है. घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये हमला कॉन्फ्रेंस के आयोजन स्थल के बेहद करीब हुआ है.
जर्मनी के म्यूनिख में शुरु होने वाले सुरक्षा सम्मेलन में दुनियाभर के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ही विदेश मंत्री मार्को रूबियो और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा सम्मेलन शुरु होने के एक दिन पहले सम्मेलन स्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर ये कार-अटैक हुआ है. पुलिस ने मौके से आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
म्यूनिख में प्रदर्शनकारियों को रौंदा, हादसा या साजिश?
गुरुवार को म्यूनिख में तेज रफ्तार कार ने प्रदर्शनकारियों को रौंद दिया है. जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये घटना उस वक्त हुई जब ट्रेड यूनियन के लोग एक प्रदर्शन में शामिल हुए थे. हड़ताल चल रही थी, तभी बेकाबू कार ने लोगों को कुचल दिया. मौके से ड्राइवर को पकड़ लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.ड्राइवर अफगानिस्तान मूल का बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ कर रही है कि
“यह हादसा से या इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है.”
सुरक्षा-सम्मेलन के बेहद नजदीक हुई है घटना
शुक्रवार से म्यूनिख में उच्च स्तरीय राजनयिक और सुरक्षा विशेषज्ञों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू होने वाली है, जिसमें दुनिया भर के नेता शामिल हो रहे हैं. यह बैठक हादसे के स्थल से लगभग 1.6 किलोमीटर दूर होनी है. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
म्यूनिख में अमेरिका, रूस, यूक्रेन की होनी है बैठक
शुक्रवार को म्यूनिख में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की बैठक होगी. इस मीटिंग का नेतृत्व अमेरिका की तरफ से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे. इसी बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच मुलाकात होनी तय हुई है. बुधवार को ही ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से फोन पर बात की है और जल्द से जल्द युद्ध रोकने का दबाव बनाया है.