Breaking News Reports

ट्रंप की बना था ढाल, सीक्रेट सर्विस का बना डायरेक्टर

चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए जान की बाजी लगाने वाले एजेंट सीन करन को अमेरिका सीक्रेट सर्विस का नया डायरेक्टर बनाया गया है.

सीन ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार ट्रंप की जान बचाई है. पहले, पेंसिल्वेनिया में और दूसरा गोल्फ खेलते हुए फायरिंग से पहले ही संदिग्ध को पकड़ लिया गया था. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने अमेरिका सीक्रेट डायरेक्टर को लेकर इस बात की पुष्टि की है.

जूनियर ट्रंप ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि सीन करन को सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा, जो इस वक्त ट्रंप के पर्सनल सिक्योरिटी टीम के चीफ हैं. 

ट्रंप की जान बचाने का मिला इनाम

20 जनवरी को ट्रंप अपनी शपथ लेने वाले हैं. इसका श्रेय एक व्यक्ति को जाता है, जिसने ट्रंप की जान बचाई. सीन करन ही वो एजेंट थे, जिनके चलते पेंसिल्वेनिया की रैली के दौरान समय रहते ट्रंप को नीचे झुका दिया गया, जिसके शूटर की गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई, और उस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए.

सीन करन और बाकी एजेंट ट्रंप की ढाल बन गए थे. ये तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी थीं, जिसमें ढाल बने एजेंट्स के बीच ट्रंप ने कान में खून बहने के दौरान मुट्ठी बांधकर कहा था, फाइट, फाइट,फाइट.

जुलाई में घटी इस घटना के तीन महीने बाद ही सितंबर में फ्लोरिडा में ट्रंप की हत्या की साजिश रची गई. शूटर ने गोल्फ खेलते ट्रंप पर निशाना साधा था, लेकिन उस वक्त भी सीन करन के सक्रियता के चलते शूटर को फायरिंग से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. 

ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. चीटल ने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

सभी हमलों को हमेशा के लिए रोक देंगे सीन- जूनियर ट्रंप

अब शपथ ग्रहण के दो दिन पहले सीन करन को ट्रंप की जान बचाने का सबसे बड़ी तोहफा मिला है. जूनियर ट्रंप ने सीन करन की तारीफ की है. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने सीन को महान देशभक्त बताया है. जूनियर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- “सीन एक महान देशभक्त हैं और वो सभी हमले को हमेशा के लिए रोक देंगे. इस पद के लिए उनसे बेहतर और कोई व्यक्ति नहीं हो सकता.” (ट्रंप प्रशासन आएगा एक्शन में नजर, शपथ ग्रहण के अगले दिन क्वाड बैठक)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.