भारत ने आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र में पहला रेल लॉन्चर टेस्ट में सफलता हासिल की है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये परीक्षण बेहद अनोखा और रोमांचित करने वाला है, क्योंकि मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से लॉन्च किया गया है. मिसाइल को कैनिस्टर (बड़े बंद बक्से) में रखा जाता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण का वीडियो शेयर करके डीआरडीओ को बधाई दी है.
अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने गुरुवार को अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट कर लिया है. ये टेस्ट रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से किया गया है. मध्यम दूरी मारक क्षमता की अग्नि-प्राइम मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी तक की है. इसका परीक्षण डीआरडीओ ने स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) के साथ मिलकर किया है. देश के परमाणु और दूसरे सामरिक महत्व के हथियारों की जिम्मेदारी एसएफसी के कंधों पर होती है. अग्नि प्राइम को ओडिशा के चांदीपुर से रेल मोबाइल लॉन्चर से इसे लॉन्च किया है.
रेल लॉन्चर से पहला पहला परीक्षण: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने मिसाइल टेस्ट के बारे में एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, “ये विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण है. ये बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है. इसकी मदद से उपयोगकर्ता को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम विजिबिलिटी के साथ कम प्रतिक्रिया समय में मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा मिलती है. इस टेस्ट ने भारत को उन चुनिंदा देशों के ग्रुप में शामिल कर दिया है जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम है.”
क्या है अग्नि प्राइम मिसाइल की विशेषताएं
- अग्नि-प्राइम उन्नत पीढ़ी की मिसाइल.
- 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता
- कई आधुनिक सुविधाओं से लैस.
- परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम.
- बैलिस्टिक मिसाइल हाई लेवल की सटीकता के साथ दुश्मनों के ठिकाने को करेगी तबाह
- अत्याधुनिक इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम और सैटेलाइट गाइडेंस
- मिसाइल को बड़े और मजबूत कैनिस्टर में रखा जाता है.
- कही से भी कैनिस्टर के जरिए मिसाइल को दागा जा सकता है.
- रेल नेटवर्क के जरिए ले जाया जा सकता है.
- मौसम का प्रभाव नहीं, मेंटेनेंस में भी बहुत ताम झाम नहीं
- पुराने अग्नि-1 और अग्नि-2 मिसाइलों से ज्यादा हल्की
- खुफिया तरीके से करेगी काम, दुश्मन नहीं लगा पाएंगे पता
दुश्मनों का काल बनेगी अग्नि मिसाइल की सीरीज़
आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए भारत अपनी सामरिक शक्ति को लगातार बढ़ा रहा है. भारतीय सेना के पास अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3 और अग्नि-4 मिसाइलें हैं. इनकी रेंज 700 से लेकर 3,500 किलोमीटर तक है.
आपको बता दें अमेरिका, चीन, रूस और नॉर्थ कोरिया जैसे देशों के साथ भारत के पास कैनिस्टर मिसाइल आ चुकी है, जो भारत की सुरक्षा को मजबूत बनाएगी.