विदेश सचिव विक्रम मिसरी के ढाका पहुंचने से पहले बांग्लादेश के अराजक-तत्वों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया. साथ ही भारतीय उच्चायोग के बाहर भी लोगों ने प्रदर्शन किया.
सोमवार को भारत-बांग्लादेश में होने वाली विदेश सचिव स्तरीय द्विपक्षीय बैठक से पहले ढाका में कट्टरपंथी बेकाबू हैं.
ढाका में भारत विरोधी प्रदर्शन, हाई कमीशन के सामने नारेबाजी
सोमवार को विक्रम मिस्त्री भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव कम करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचने वाले हैं. उससे पहले भारतीय हाई कमीशन को घेर कर बीएनपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में बीएनपी के तीन संगठन- छात्र शाखा जेसीडी, युवा शाखा जेजेडी और स्वयंसेवी शाखा जेएसडी शामिल थे. तीनों संगठनों के कार्यकर्ता ढाका के नयापल्टन इलाके में बीएनपी के मुख्यालय के सामने एकत्र हुए, प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ली थी. प्रदर्शनकारियों को हालांकि, बैरिकेड्स पर रोक लिया गया. जिसके बाद बीएनपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय उच्चायोग में जाकर ज्ञापन सौंपा.
इस्कॉन में पेट्रोल छिड़क आगजनी की गई
राजधानी ढाका के चुराग क्षेत्र में बने इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया, हालांकि आग को फौरन बुझा दिया गया. जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक कट्टरपंथियों ने मंदिर के विग्रह में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे विग्रह को नुकसान पहुंचा है. इस घटना के एक दिन पहले भी उपद्रवियों ने इस्कॉन मंदिर में आग लगाई थी. जिससे मूर्तियों को नुकसान पहुंचा था. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि कट्टरपंथी खुलेआम इस्कॉन के भक्तों और समर्थकों के विनाश का उपदेश दे रहे हैं.
कट्टरपंथी खुलेआम हिंदुओं के खिलाफ उकसा रहे हैं: इस्कॉन
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने रविवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के खिलाफ उकसा रहे हैं. राधारमण दास ने एक्स पोस्ट में लिखा- “बांग्लादेश में कट्टरपंथी प्राइवेट जेट में घूम रहे हैं और इस्कॉन के विनाश के लिए उपदेश दे रहे हैं.”
राधारमण दास ने ऐसे लोगों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है. कहा है कि बांग्लादेश में घृणास्पद बातें और उकसावे के बाद हिंसा और बढ़ सकती है. बांग्लादेश सरकार को ऐसे लोगों को नियंत्रित करना चाहिए.
“तलवार से काट देंगे, एक-एक को मार देंगे”, वायरल वीडियो से दहशत
राधारमण दास ने एक वीडियो शेयर किया है. वो भयावह है. वीडियो में एक शख्स ये कहते दिख रहा है कि “ये समय धार्मिक प्रथाओं का नहीं है, बल्कि इस्कॉन से लड़ने का है. उन्हें तलवार से काट देंगे और एक-एक को मारेंगे.” वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो को लेकर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों में और दहशत फैल गई है. तो वहीं इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने अंतरिम सरकार से ऐसे लोगों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है.
चिन्मय कृष्ण दास और समर्थकों पर एक और केस दर्ज
चटगांव में अदालत परिसर में पुलिस और चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद रविवार को एक ताजा मामला दर्ज किया गया. केस ढाका में दर्ज किया गया है, जिसमें चिन्मय कृष्ण दास को मुख्य आरोपी बनाया गया है. मामला शिकायतकर्ता हिफाजत-ए-इस्लाम बांग्लादेश के कार्यकर्ता और व्यवसायी इनामुल हक ने यह मामला दर्ज कराया है. शिकायत में हक ने आरोप लगाया है कि 26 नवंबर को अदालत में जमीन रजिस्ट्रेशन का काम पूरा कर लौटते समय साधु के समर्थकों ने उन पर हमला किया. (बांग्लादेशी जवानों ने रुकवाया मंदिर का काम, BSF ने बनवाया)