Breaking News India-Pakistan LOC

LoC पर वायुसेना का युद्धाभ्यास, पाकिस्तान के अब भी बंद पड़े एयरबेस

अमेरिकी विदेश मार्को रुबियो की भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर टूटने की आशंका के बीच भारतीय वायुसेना सीमा पर अपना शौर्य दिखाने को तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना जम्मू कश्मीर से सटी एलओसी के बेहद पास तीन दिवसीय (19-21 अगस्त) युद्धाभ्यास कर रही है. इस युद्धाभ्यास के चलते वायुसेना ने नोटम यानी (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर में वायुसेना का युद्धाभ्यास, दिखेगा वायुवीरों का दमखम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहली बार है कि भारतीय वायुसेना, जम्मू कश्मीर में कोई यु्द्धाभ्यास कर रही है. अभी तक गुजरात और राजस्थान में कई बार वायुसेना की एयर एक्सरसाइज हो चुकी है लेकिन उत्तरी क्षेत्र में पहली बार होने जा रही है.

वायुसेना की तरफ से इस एक्सरसाइज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा एयरबेस इस एक्सरसाइज में शामिल हैं.

वायुसेना द्वारा जारी नोटिस टू एयरमैन (नोटम) में जम्मू कश्मीर से सटे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के इलाकों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब के आदमपुर, हलवारा और हिमाचल से सटे अंबाला एयरबेस (हरियाणा) भी एक्सरसाइज में हिस्सा ले सकते हैं.

19 अगस्त की रात से 21 अगस्त तक नोटम जारी

वायुसेना द्वारनोटम, मंगलवार (19 अगस्त) की रात 1.30 बजे से गुरुवार (21 अगस्त) सुबह 5.30 बजे तक चलेगा. इस दौरान इस क्षेत्र में किसी भी तरह के सिविल या (किसी दूसरे देश के) मिलिट्री एयरक्राफ्ट के फ्लाई करने पर पूरी तरह रोक लगी होगी.

वायुसेना के नोटम के अलावा भारत ने 20-21 अगस्त को एक लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण के लिए भी नोटम जारी किया है. इस नोटम में हिंद महासागर क्षेत्र में लगभग 4790 किलोमीटर का नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. 

यह परीक्षण ओडिशा तट से किया जाएगा, जिसमें बालासोर और अब्दुल कलाम द्वीप जैसे स्थलों से लंबी दूरी की कोई मिसाइल दागी जाएगी. यह परीक्षण अग्नि-6 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) या हाइपरसोनिक मिसाइल के लिए हो सकता है.

अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर तोड़ने की जताई आशंका

अमेरिका के विदेश सचिव (मंत्री) मार्को रूबियो ने अपने हालिया बयान में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कभी भी टूट सकता है. रूबियो ने कहा था कि अमेरिका, भारत और पाकिस्तान पर नजर रखे हुए है.

आपको बता दें कि 06-07 मई की रात भारतीय सेना से पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान के कई एयरबेस बंद पड़े हैं और ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि भारतीय वायुसेना ने अपने हवाई हमलों में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.