भारत के दौरे पर आए मित्र-देशों के सैन्य कमांडर्स को अब रक्षा संस्थान और हथियारों की फैक्ट्रियों में भी ले जाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली आए इंडोनेशिया के नौसेना प्रमुख को ब्रह्मोस मिसाइल के मुख्यालय ले जाया गया था, तो अब अल्जीरिया के सेना प्रमुख को गोवा शिपयार्ड ले जाया जा रहा है.
अल्जीरिया के रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि और आर्मी चीफ जनरल सईद चानेग्रिहा, 06 -12 फरवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान, जनरल चानेग्रिहा, बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे.
अल्जीरिया के सेना प्रमुख जाएंगे गोवा शिपयार्ड सहित एलएंडटी की फैक्ट्री
जनरल सईद कई सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे, जिनमें रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी का डिफेन्स इमेज प्रोसेसिंग एंड एनालिसिस सेंटर, खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और प्रमुख नौसेना विमानन प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस हंसा शामिल हैं.
जनरल सईद का ब्रह्मोस एयरोस्पेस, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एलएंडटी डिफेंस और भारत फोर्ज सहित रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र के सार्वजनिक व अन्य निजी प्रतिष्ठानों का दौरा करने का भी कार्यक्रम है.
मित्र-देशों के साथ साझा हथियार निर्माण की तैयारी
दरअसल, मेक इन इंडिया के बाद भारत अब मेक फॉर वर्ल्ड पर भी खासा ध्यान दे रहा है. इसके तहत मित्र-देशों को हथियार एक्सपोर्ट करने के साथ ही सैन्य उपकरणों का उत्पादन शामिल है.
भूमध्य सागर के किनारे स्थित अल्जीरिया, अफ्रीका का एक अहम देश है. जनरल सईद चानेग्रिहा की यात्रा भारत और अल्जीरिया की सेनाओं के बीच निरंतर सहयोग को विस्तार प्रदान करती है. इससे दोनों मित्र देशों के बीच सशक्त बंधन एवं ऐतिहासिक संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे तथा आपसी हित के मुद्दों पर सहयोग बढ़ेगा.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में जनरल सईद राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह से भी मुलाकात करेंगे.