July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Russia-Ukraine War

Moscow जाने से पहले राजदूत मिले पीएम मोदी से

मॉस्को में भारतीय दूतावास का कार्यभार संभालने से पहले राजदूत विनय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की. पीएम मोदी ने विनय कुमार को भारत और रुस के बीच विशेष सामरिक संबंधों के बारे में ‘मार्गदर्शन’ दिया. दरअसल, माना जा रहा है कि जल्द ही रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए बातचीत हो सकती है. ऐसे में रुस में भारत के राजदूत के तौर पर विनय कुमार के कंधों पर अहम जिम्मेदारी है. 

खुद विनय कुमार ने पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा कि “मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में अपना नया कार्यभार संभालने से पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला. भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के लिए उनके मार्गदर्शन और निर्देशन के लिए आभारी हूं.”

पिछले महीने की 20 तारीख को पीएम मोदी ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की से एक ही दिन फोन पर बात की थी. इसके बाद 28 मार्च को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमीत्रो कुलेबा दो दिवसीय भारत के दौरे पर आए थे. कुलेबा नेे विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर जल्द ही स्विट्जरलैंड में होने वाली शांति-वार्ता में आने का न्योता दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत दोनों दुश्मन देशों के बीच शांति का फार्मूला निकाल सकता है (Russia Ukraine: भारत का शांति-फॉर्मूला तैयार).

खास बात ये है कि विनय कुमार हाल के दिनों तक म्यांमार में भारत के राजदूत के पद पर तैनात थे. वे निवर्तमान राजदूत पवन कपूर की जगह लेंगे. पवन कपूर अपना कार्यकाल खत्म कर चुके हैं. विदेश मंत्रालय ने पहले उनकी जगह अभय ठाकुर को मॉस्को में एंबेसडर बनाने की घोषणा की थी. लेकिन इससे पहले की अभय ठाकुर मॉस्को पहुंच पाते, विदेश मंत्रालय ने विनय कुमार के नाम की घोषणा कर दी. अभय ठाकुर अब विनय कुमार की जगह म्यांमार में भारतीय दूतावास की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

शुक्रवार को मॉस्को जाने से पहले विनय कुमार ने डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीआईए) के चीफ (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल डी एस राणा से भी साउथ ब्लॉक में मुलाकात की. रक्षा मंत्रालय के आईडीएस विभाग ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि डीआईए चीफ और विनय कुमार के बीच “भारत और रशिया के बीच डिफेंस कॉपरेशन मजबूत करने पर चर्चा हुई.” दरअसल, दूसरे देशों में भारतीय दूतावास में तैनात मिलिट्री-अटैचे और डिफेंस अटैचे सीधे डीआईए को रिपोर्ट करते हैं (https://x.com/HQ_IDS_India/status/1776253550659871036).

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction