सीरिया पर जिस तरह से इजरायल आक्रामक है, उससे एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ चुका है. सीरिया की राजधानी दमिश्क में रक्षा मंत्रालय पर किए गए ड्रोन अटैक को लेकर अमेरिका से लेकर यूरोप तक टेंशन बढ़ चुकी है. हाल ही में सीरिया से नजदीकी बढ़ाए हुए अमेरिका की ओर से कहा गया है कि ये अटैक गलतफहमी के कारण हुआ है तो वहीं इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने अपने यूरोपीय समकक्षों से बात करके ताजा स्थिति के बारे में बताया है.
वहीं पूर्व आतंकवादी और सीरिया के राष्ट्रपति अल शरा ने ड्रूज को लेकर बयान जारी करते हुए इजरायल को चेतावनी दी है. अल शरा ने इजरायल पर सीरिया को तोड़ने का आरोप लगाया है.
सीरिया किसी के लिए परीक्षण स्थल नहीं, हम सामना करने में सक्षम हैं: अल शरा
बुधवार को सीरियाई रक्षा मंत्रालय पर इजरायल के हमले को लेकर अल शरा ने बयान जारी किया है. राष्ट्रपति अल शरा ने कहा, “सीरियाई लोगों ने अपने लंबे इतिहास के साथ विभाजन के किसी भी रूप को अस्वीकार किया है. ड्रूज इस जमीन के बेटे हैं और इजरायली सत्ता की तरफ से हमें तोड़ने के प्रयासों का सामना करने में सबसे सक्षम हैं. हमारे ड्रूज लोग मातृभूमि के ताने-बाने का एक अभिन्न अंग हैं और उनकी रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है.”
हम युद्ध से नहीं डरते: अल शरा
राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने अपने संबोधन में कहा, “इजरायली सत्ता निष्क्रिय शासन के पतन के बाद से हमारी भूमि को संघर्ष की भूमि में बदलने और हमारे लोगों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. सीरिया विदेशी षड्यंत्रों और दूसरों की महत्वाकांक्षाओं का परीक्षण स्थल नहीं हैं.
एक नए सीरिया के निर्माण के लिए हमें अपने देश पर ध्यान केंद्रित करना होगा. हम युद्ध से नहीं डरते, लेकिन हमने अराजकता के बजाय लोगों के हित को प्राथमिकता दी है और हमारा सबसे अच्छा विकल्प मातृभूमि की एकता की रक्षा करना था.”
मिडिल ईस्ट को और भड़काएगा इजरायली एक्शन, अमेरिका बोला, गलतफहमी के कारण हुआ
सीरिया पर इजरायली हमले से अमेरिका नाराज बताया जा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने बयान में कहा, देश के दक्षिण-पश्चिम में सीरियाई ड्रूज और बेडौइन के बीच लड़ाई के कारण इजरायल और सीरियाई सरकारों के बीच ‘गलतफहमी’ पैदा हुई, जिसके परिणामस्वरूप शासन के ठिकानों पर आईडीएफ ने व्यापक बमबारी की है.
रुबियो ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, “हम वास्तविक तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और फिर उम्मीद है कि हम सीरिया को एक देश बनाने में मदद करने के लिए पटरी पर लौट आएंगे और मध्य पूर्व में स्थिति कहीं अधिक स्थिर हो जाएगी. अमेरिका को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में इस प्रयास में प्रगति होगी.
विदेश मंत्री गिदोन की यूरोप से दो टूक, ड्रूज को नुकसान नहीं पहुंचने देगा इजरायल
विदेश मंत्री गिदोन ने सीरिया में ड्रूज समुदाय के साथ हो रही हिंसा के बारे में यूरोपीय समकक्षों से बात की है. गिदोन सार आर ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख काजा कालास, जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल और ग्रीक विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्राइटिस से बात की और कहा कि सीरिया की ओर से ड्रूज समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.
गिदोन सार ने कहा, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा यूरोपीय संघ द्वारा सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की एक पूर्व शर्त थी. स्वतंत्र जांच कराने का सीरिया का वादा एक दिखावा है. इसीलिए सीरिया के शासन को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि अगर वह शांति चाहता है तो उसे क्या करना होगा. इजरायल दक्षिणी सीरिया में किसी भी प्रकार का खतरा पैदा नहीं होने देगा और न ही ड्रूज समुदाय को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचने देगा.
सीरिया पर क्यों किया इजरायल ने हमला, ताजा विवाद क्या है
बुधवार को इजरायली सेना ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक की है. राजधानी दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट पर हमला किया. इजरायल की स्ट्राइक इतनी भयंकर थी कि सीरियाई रक्षा मंत्रालय को भारी नुकसान पहुंचा है. सीरिया के दक्षिणी शहर स्वैदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के लड़ाकों के बीच झड़प के बाद इजरायल ने सीरियाई बलों को निशाना बनाना शुरू किया. दावा किया जा रहा है कि इस झड़प में 300 ड्रूज लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद ड्रूज समुदाय को बचाने के लिए आईडीएफ ने सीरिया पर हमले शुरु किए हैं.
ड्रूज अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए हम कर रहे अटैक: इजरायली सेना
इजरायल की ओर से कहा गया है कि वो ड्रूज अल्पसंख्यकों को स्थानीय सैनिकों के हमले से बचाने के लिए ये हमले कर रहा है. इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा, ताजा हमलों में सीरियाई टैंक, रॉकेट लॉन्चर और मशीन गन से लैस पिकअप ट्रक जो दक्षिणी सीरिया के स्वैदा की ओर जा रहे थे, उनके साथ ही ये रास्ता भी प्रभावित हुआ है. हमले में सीरिया को भारी नुकसान हुआ है. आईडीएफ दक्षिणी सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ गतिविधियों पर नजर रख रही है.