कश्मीर मुद्दे का एक बार फिर अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कवायद में पाकिस्तान, 5 फरवरी यानी बुधवार को दुनियाभर में प्रोपेगेंडा फैलाने में जुट गया है. लॉस एंजेलिस से लेकर बेल्जियम, बुल्गारिया और एथेंस (ग्रीस) से लेकर मॉन्ट्रियल में पाकिस्तानी दूतावास, कश्मीर ‘सॉलिडैरिटी डे’ मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
1990 से पाकिस्तान, हर साल 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडैरिटी (‘एकजुटता’) दिवस मनाता आया है. 2019 में कश्मीर में धारा 370 हटने और एलओसी पर युद्धविराम समझौते होने से दुनिया, जम्मू कश्मीर का मुद्दा भूलती जा रही थी. कश्मीर में आतंकवाद भी आखिरी सांसे ले रहा है. ऐसे में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर की याद दिलाने के लिए कश्मीर दिवस को पूरी दुनिया में मनाने का फैसला किया है.
दुनियाभर में पाकिस्तानी दूतावास आयोजित कर रहे हैं सेमिनार और फोटो प्रदर्शनी
पाकिस्तानी दूतावास, कश्मीर से जुड़े सेमिनार, फोटो प्रदर्शनी और वेबिनार का आयोजन कर रहे हैं. इन सम्मेलन में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और जम्मू कश्मीर से जुड़े एक्टिविस्ट को मुख्य वक्ताओं के तौर पर आमंत्रित किया गया है. सेमिनार और फोटो प्रदर्शनी में कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों से जुड़े तथ्यों और तस्वीरों को तोड़-मरोड़कर प्रदर्शित किया जा रहा है. (https://x.com/EmbassyPakBel/status/1883895974093095347)
ग्रीस की राजधानी एथेंस में मंगलवार को भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी मूल के नागरिकों ने हाथों में पीओके का झंडा लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि ग्रीस में पाकिस्तानी दूतावास की मदद से इस प्रदर्शन को आयोजित किया गया था.
पाकिस्तान में घोषित हुआ सरकारी अवकाश
विदेश के साथ-साथ पाकिस्तान ने अपने देश में भी नागरिकों को कश्मीर सॉलिडैरिटी दिवस मनाने का आह्वान किया है. इसके लिए बुधवार को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है.
पीओके और बहावलपुर स्थित इस्लामिक विश्वविद्यालयों को पाकिस्तानी सरकार ने खास तौर से भारत-विरोधी सेमिनार आयोजित करने का आदेश दिया गया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने अपने स्कूलों को कश्मीर सॉलिडैरिटी दिवस मनाने का नोटिस जारी किया है.
पाकिस्तानी मीडिया में एंटी-इंडियन नैरेटिव
पाकिस्तानी डायरेक्टरेट ऑफ इलेक्ट्रोनिक मीडिया एंड पब्लिकेशन ने अपने देश के पीटीवी, समा टीवी और द न्यूज जैसे न्यूज चैनल्स को एंटी-इंडियन नैरेटिव चलाने का खास निर्देश दिया है.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भी सॉलिडैरिटी डे पूरे जोश के साथ मनाने का आह्वान किया गया है. पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने इस बात का ऐलान किया है. (https://x.com/khatana_ashraf/status/1621866444731580419)
पीओके में लश्कर-जैश के जलसे में हमास की एंट्री
पीओके के रावलकोट में अनवर उल हक की अगुवाई में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा एक बड़ा जलसे का आयोजन कर रहे हैं. इस जलसे में जैश और लश्कर के टॉप कमांडर तो हिस्सा ले ही रहे हैं, हमास के एक बड़े नेता को भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. ये पहली बार है कि हमास के किसी नेता को कश्मीर से जुड़े कार्यक्रम में न्योता दिया गया है. (जैश-लश्कर ने मिलाया हमास से हाथ, कश्मीर में आतंक को जिंदा करने की साजिश)