श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी की स्पाइसजेट एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ से मारपीट के मामले में सेना ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरु कर दी है. घटना 26 जुलाई की है जब सीनियर अधिकारी की केबिन बैगेज को लेकर एयरलाइंस के कर्मचारियों से हाथा-पाई हो गई थी. एयरलाइंस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अधिकारी को नो-फ्लाई की श्रेणी में डाल दिया है.
घटना के वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रीनगर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस के काउंटर पर अधिकारी की ग्राउंड स्टाफ से कहा-सुनी हो रही है. कुछ ही देर में नौबत हाथापाई पर उतर आई. सेना के अधिकारी ने एयरलाइंस की स्टैंडी से ही ग्राउंड-स्टाफ पर हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारी अकेले ही एयरलाइंस के तीन-चार कर्मचारियों से भिड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
हमले के वक्त, एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है. सीआईएसएफ की तरफ से हालांकि, घटना को लेकर दिया कोई बयान सामने नहीं आया है.
घटना के बाद एयरलाइंस की तरफ से दिए बयान में बताया गया कि सैन्य अधिकारी के हमले में एक कर्मचारी बेहोश हो गया और कुछ अन्य को गंभीर चोट आई हैं. स्पाइसजेट के मुताबिक, एयरलाइंस के एक कर्मचारी को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया है और एक का जबड़ा टूट गया है. (https://x.com/gharkekalesh/status/1951996937768714706)
एक्सट्रा केबिन बैगेज को लेकर हुआ विवाद
एयरलाइंस का आरोप है कि अधिकारी ने अतिरिक्त बैगेज का पेमेंट करने से इंकार कर दिया था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसने आक्रमक हमले का स्वरूप ले लिया. ऐसे में एयरलाइंस ने आरोपी सैन्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है
वीडियो वायरल होने के बाद सेना मुख्यालय ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.