Breaking News Conflict Geopolitics Middle East

असद के सीरिया से भागने की खबर, दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा

बांग्लादेश की तरह ही पश्चिमी एशियाई देश सीरिया तख्तापलट की कगार पर पहुंच गया है. हयात तहरीर अल-शाम की अगुवाई में सशस्त्र विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क को घेर लेने का दावा किया है.

विद्रोहियों को रोकने के लिए रूस और ईरान की मदद से सीरिया की सेना लगातार डटी हुई है. इस बीच खबर तेजी से फैल रही है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया है.

सीरिया की स्थानीय मीडिया का दावा है कि “बशर सरकार के एक विमान ने ईरान या रूस की ओर उड़ान भरी है.” हालांकि ये साफ नहीं है कि उस विमान में कौन था. पर राष्ट्रपति के देश छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

स्थानीय मीडिया ने दावा किया है कि राष्ट्रपति असद ने कुछ दिनों पहले रूस में एक घर खरीदा था और अब असद अपने परिवार के साथ सीरिया छोड़कर रूस की शरण में चले गए हैं. हालांकि राष्ट्रपति के करीबी नेताओं ने देश छोड़ने की खबर को महज अफवाह बताया है. डोनाल्ड ट्रंप ने भी सीरिया को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “अमेरिका को इससे मतलब नहीं, अमेरिका को इन सबसे दूर ही रहना चाहिए.”

राष्ट्रपति भवन की ओर विद्रोहियों के टैंक, असद ने छोड़ा देश !

सीरिया के विद्रोहियों ने शनिवार को दावा किया कि वो एक राजधानी दमिश्क को घेरने के अंतिम चरण में हैं. हयात तहरीर अल-शाम समूह की अगुवाई वाले इस्लामवादी नेतृत्व वाले गठबंधन ने घोषणा की है कि वो दमिश्क के करीब पहुंच चुके हैं.

विद्रोही कमांडर हसन अब्देल गनी ने कहा है कि “दमिश्क को घेर लिया गया है. दमिश्क के ग्रामीण इलाकों पर अब हमारा कब्जा है. दमिश्क में 20 किलोमीटर अंदर तक अब उनके लड़ाके पहुंच चुके हैं.” अब्देल गनी ने ये भी दावा किया है कि “सीरियाई सेना के कई टैंक पर भी अब उनका कब्जा है और टैंक को राष्ट्रपति भवन की ओर मोड़ दिया गया है.”

हालांकि सीरियाई सेना ने सारे दावों को गलत बताया है. सेना के मुताबिक- दमिश्क के ग्रामीण इलाकों से विद्रोहियों को भगा दिया गया है. 

रोस्तोव पहुंचा राष्ट्रपति का परिवार, जॉर्डन में दिखा सरकारी विमान?

इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा की विषय ये बना हुआ है कि आखिर राष्ट्रपति और उनका परिवार कहां है. सीरिया की मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ दिया है और वो अपने परिवार के साथ रूस चले गए हैं या जल्द रूस जा सकते हैं.

दरअसल दमिश्क से एक सरकारी विमान को पूर्वी दिशा में उड़ते देखा गया है, जिसमें राष्ट्रपति और उनके परिवार के होने की आशंका जताई जा रही है. मीडिया ने ये भी दावा किया है कि असद का परिवार रूस के रोस्तोव पहुंच चुका है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि राष्ट्रपति सीरिया में ही कहीं किसी सुरक्षित जगह पर हैं या वाकई जान बचाने के लिए सीरिया से भाग गए हैं. पर राष्ट्रपति कार्यालय ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति असद अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.

विद्रोहियों पर रूस की मदद से सीरिया की बमबारी, इजरायल अलर्ट

सीरिया की मदद के लिए सामने आया है रूस और ईरान. विद्रोहियों पर रूस के समर्थन से सीरियाई सेना ने भारी गोलाबारी की है. सशस्त्र विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. पर विद्रोहियों ने कई शहरों पर कब्जा जमा लिया है. 

सीरिया में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर इजरायली सेना की भी पैनी नजर है. इजरायली सेना ने भी गोलन की पहाड़ियों की सीमा पर अपने टैंकों को तैनात कर दिया है. 

सीरिया से हमें मतलब नहीं, वो हमारी लड़ाई नहीं: ट्रंप

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि अमेरिकी को सीरिया के संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहिए. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “सीरिया में गड़बड़ हो रही है, लेकिन सीरिया हमारा दोस्त नहीं है और अमेरिका को उससे कुछ लेना देना नहीं. जो चल रहा है चलने दें. उसमें शामिल न हों. ट्रंप ने सीरिया को रूस की मदद पर भी कहा कि चूंकि असद का सहयोगी रूस, यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है. पर सच ये है कि रूस को सीरिया से कुछ खास फायदा नहीं हुआ है.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.