Breaking News Geopolitics Indo-Pacific Terrorism

आसियान की पहली अहम बैठक भारत में, काउंटर-टेररिज्म पर करेंगे चर्चा

आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों से जुड़े एक अहम समूह की पहली बैठक भारत में होने जा रही है. काउंटर-टेररिज्म पर आसियान रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन (एडीएमएम-प्लस) विशेषज्ञ कार्य समूह की 14वीं बैठक, 19-20 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है. भारत और मलेशिया इस बैठक की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं.

एडीएमएम-प्लस  की इस खास बैठक में 10 आसियान सदस्य राष्ट्र, ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर व थाईलैंड और आठ संवाद सहयोगी देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, चीन, अमेरिका व रूस के प्रतिनिधिमंडलों के साथ-साथ तिमोर लेस्ते तथा आसियान के सचिव भी भाग लेंगे.

रक्षा सचिव करेंगे आसियान से जुड़े रक्षा मंत्रियों के समूह को संबोधित

आतंकवाद का मुकाबला करने पर भारत पहली बार ईडब्ल्यूजी (विशेषज्ञ समूह) की सह-अध्यक्षता करेगा. रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह 19 मार्च को उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य भाषण देंगे.

भारत के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि यह बैठक, 2024-2027 तक आतंकवाद-रोधी ईडब्ल्यूजी की योजनाबद्ध गतिविधियों की पहली बैठक होगी. इसमें चर्चा आतंकवाद और उग्रवाद के उभरते खतरे से निपटने के लिए एक सशक्त एवं व्यापक रणनीति तैयार करने पर केंद्रित होगी. इस बैठक का उद्देश्य आसियान के रक्षा बलों और उसके संवाद भागीदार देशों के वास्तविक अनुभव को साझा करना है.

काउंटर टेररिज्म के अलावा समुद्री सुरक्षा और एचएडीआर पर भी रहता है फोकस

एडीएमएम-प्लस, इसमें भाग लेने वाले देशों के रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच व्यावहारिक सहयोग के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. वर्तमान में यह वास्तविक सहकारिता के सात क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिनमें आतंकवाद-प्रतिघात (काउंटर टेररिज्म), समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता एवं आपदा प्रबंधन (एचएडीआर), शांति अभियान, सैन्य चिकित्सा, मानवीय खदान कार्रवाई व साइबर सुरक्षा शामिल हैं. इन क्षेत्रों में सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए ईडब्ल्यूजी की स्थापना की गई है.

तीन वर्ष के चक्र के बाद प्रत्येक ईडब्ल्यूजी की सह-अध्यक्षता एक आसियान सदस्य देश और एक संवाद, साझेदार देश द्वारा की जाती है। सह-अध्यक्षों का मुख्य कार्य, अपनी अध्यक्षता के प्रारंभ में तीन-वर्षीय चक्र के लिए ईडब्ल्यूजी के उद्देश्य, नीतिगत दिशानिर्देश व कार्यात्मक निर्देश निर्धारित करना, नियमित ईडब्ल्यूजी बैठकों (वर्ष में न्यूनतम दो) का संचालन करना और तीन-वर्षीय चक्र के दौरान व्यावहारिक सहयोग में हुई प्रगति को जांचने के उद्देश्य से तीसरे वर्ष में सभी सदस्य देशों हेतु किसी भी रूप (टेबल-टॉप/फील्ड प्रशिक्षण/स्टाफ/संचार आदि) का अभ्यास करना है.