Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir Weapons

पाकिस्तान से पूछो ब्रह्मोस की ताकत,जारी ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के अड्डों को तबाह करने वाले ब्रह्मोस मिसाइल की निर्माण इकाई का लखनऊ में उद्घाटन किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए ऐलान किया, कहा, ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी. भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा, कि पाकिस्तान से पूछो ब्रह्मोस की ताकत.

पाकिस्तान के अंदर घुसकर मल्टीपल स्ट्राइक्स की गईं: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. राजनाथ सिंह ने कहा, “राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में आतंकवादी घटनाएं करने और कराने का क्या अंजाम होता है, यह पूरे विश्व ने उरी की घटना के बाद देखा. जब हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा के बाद देखा जब बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की गईं और अब पहलगाम की घटना के बाद दुनिया देख रही है, जब भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर मल्टीपल स्ट्राइक्स की हैं. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई करेगा.”

हमनें आतंकी ठिकानों को तबाह किया, रावलपिंडी तक सुनी गई धमक:राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लॉन्च किया था. हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था. मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया. भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही कार्रवाई नहीं की, बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है.” 

सीएम का तंज, “पाकिस्तान से पूछो ब्रह्मोस की ताकत”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस मिसाइल की यूनिट के उद्घाटन के दौरान पाकिस्तान पर तंज कसा, कहा, “आतंकवाद कुत्ते के पूंछ जैसा है. उसको उसी के भाषा में जवाब देना है. ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है. अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर के अंदर इस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और नहीं देखी होगी तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है. आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की है कि कोई भी आतंक की घटना अब युद्ध जैसा होगा और याद रखना आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा.”

ब्रह्मोस सिर्फ हथियार नहीं, एक संदेश है: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस की ताकत बताते हुए कहा, “जहां तक ब्रह्मोस का प्रश्न है, तो आप सभी जानते हैं कि यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है. लेकिन ब्रह्मोस सिर्फ एक हथियार नहीं है, यह अपने आप में एक संदेश देता है, हमारी सशस्त्र सेनाओं की शक्ति का, हमारे दुश्मनों के प्रति हमारे प्रतिरोध का, और हमारी सीमाओं की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का.”

यूपी में बनाई जाएगी ब्रह्मोस मिसाइल

रविवार को उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया गया. यह 300 करोड़ रुपये की अत्याधुनिक सुविधा हर साल 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइलों के उत्पादन की क्षमता रखती है.सीएम योगी ने इस दौरान कहा, “हमने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 200 एकड़ जमीन दी है. अब यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनना शुरू होगा.” ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 290 से 400 किलोमीटर तक की दूरी पर सटीक हमला कर सकती है और इसकी गति मैक 2.8 तक पहुंचती है. इसे जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च किया जा सकता है और यह ‘फायर एंड फॉरगेट’ सिस्टम पर काम करती है. सटीकता और घातक क्षमता इसे खास बनाती है. आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल को भारत रूस के साथ मिलकर बना रहा है. इस सुपरसोनिक मिसाइल को डिटेक्ट करना मुश्किल है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *