Breaking News Conflict India-Pakistan

पाकिस्तान का हमला नाकाम, भारत ने तबाह किया चीनी एयर डिफेंस सिस्टम

“ऑपरेशन सिंदूर ऑनगोइंग ऑपरेशन है.” सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को बयान आया ही थी कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया. यानी दो दिन में हिंद की सेना ने पाकिस्तान पर दूसरा बड़ा ऑपरेशन किया है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के एच क्यू एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. ये एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान ने चीन से लिया था. 

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत के हमलों में पाकिस्तान के मिसाइल लांचर्स को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारतीय सेना इसलिए टूट पड़ी क्योंकि गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की थी, नाकाम इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 ने नष्ट कर डाला और भारत को किसी भी तरह की क्षति पहुंचाने से रोक दिया गया.

भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान का हमला, पहली बार भारत ने किया एस 400 का इस्तेमाल, पाकिस्तानी हमला नाकाम

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकवाद की कमर तोड़ दी. इस सैन्य कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय बदला लेने की कोशिश की. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश की थी.

पाकिस्तान ने जिन शहरों और एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, वे हैं:

अवंतीपुरा

    श्रीनगर

    जम्मू

    पठानकोट

    अमृतसर

    कपूरथला

    जालंधर

    लुधियाना

    अदमपुर

    बठिंडा

    चंडीगढ़

    नाल

    फलोदी

    उत्तरलाई

    भुज

    भारत के सुदर्शन चक्र यानी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने हालांकि पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया. इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान के इन हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए बुधवार रात को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया था. भारत ने पहली बार इसका इस्तेमाल किया. पाकिस्तान के खिलाफ यह ऑपरेशन रातभर चला. भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया.  

    भारत के आगे नहीं टिक पाया चीन का माल, पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

    भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले को न सिर्फ भारत ने नाकाम किया बल्किन भारत ने इजरायल के आत्मघाती ड्रोन हार्पी से पलटवार करके पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया. कराची, लाहौर, रावलपिंडी, घोटकी, गुंजरावाला और चकवाल में भारत ने एक्शन लिया. कराची में एयरपोर्ट के पास तैनात पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एच क्यू 9 को भारत ने इजरायली ड्रोन से तबाह कर दिया है. एच क्यू 9 ड्रोन, चीन से पाकिस्तान ने लिया था, ये एयर डिफेंस सिस्टम सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. इसे चाइना प्रिसिजन मशीनरी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ने विकसित किया है. पाकिस्तान ने इस सिस्टम को 2021 में अपनी सेना में शामिल किया था. पाकिस्तान इस डिफेंस सिस्टम को लेकर अकड़ रहा था, बोल रहा था कि भारत के राफेल, सुखोई और ब्रह्मोस मिसाइलों जैसे हवाई खतरों से सामना कर लेंगे, लेकिन चीनी माल ने साथ नहीं दिया. ये ना तो ये भारतीय ड्रोन को डिटेक्ट कर पाया और न ही हमारे फाइटर्स जेट्स को. 

    लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाके, आसमान में छाया धुएं का गुबार 

    मंगलवार देर रात हुई भारत की एयरस्ट्राइक के सदमे से उबर ही नहीं पाया था पाकिस्तान कि गुरुवार सुबह लाहौर में अफरातफरी मच गई. लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई. धमाके इतने तेज थे कि सायरन की आवाज बजने लगी. सायरन बजने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार भी उठते देखा गया. लाहौर में ही पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया गया है.

    कराची, रावलपिंडी में ड्रोन ब्लास्ट, पूरा इलाका सील 

    पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में ड्रोन के जरिए धमाका हुआ. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.सेना ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. कराची में ही पाकिस्तान का सभी परमाणु बम स्टोर है.पाकिस्तान आर्मी और पुलिस ने चुप्पी साध ली है. लेकिन कराची के लोगों में दहशत है. वहीं रावलपिंडी में भारत के पलटवार से क्रिकेट स्टेडियम में गहरा गड्ढा हो गया है, लोगों में अफरातफरी है.

    पाकिस्तान के 6 शहरों में 12 ड्रोन धमाके 

    पाकिस्तान के कराची, गुंजरावाला, लाहौर, चकवाल और घोटकी के अलावा उमरकोट में ड्रोन अटैक हुआ है. ड्रोन अटैक की वजह कई इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन जैसे हालात हैं. प्रशासन ने पूरे इलाकों को सील कर दिया है. कुल 12 धमाके अब तक पाकिस्तान में हो चुके हैं. लाहौर में नेवी बेस और कराची में आर्मी बेस के पास ही ड्रोन ब्लास्ट किए गए. अंदाजा लगाना आसान है कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम कितना कमजोर है.

    बीएलए ने किया सेना की गाड़ी पर हमला, 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

    बलूचिस्तान में विद्रोही बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर अटैक कर दिया है. बीएलए ने इस ब्लास्ट में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है. बीएलए ने आईईडी का इस्तेमाल करके धमाके किए. धमाके का वीडियो वायरल हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि पाकिस्तानी सैन्य गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

    editor
    India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *