Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

देशद्रोहियों के हाथ में बांग्लादेश: शेख हसीना

“जब तक मैं बंगबंधु की बेटी जिंदा हूं, मैं अपने देश बांग्लादेश के लोगों के कल्याण का काम करती रहूंगी.” ये दहाड़ है बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की, जो पिछले साल अगस्त से दिल्ली में शरण लिए हुए हैं और लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.

शेख हसीना ने अपने पिता शेख मुजीब उर रहमान के 150वें जन्म दिवस पर अवामी लीग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर वार करते हुए कहा है कि “आज, स्वतंत्र बांग्लादेश देशद्रोहियों और मुक्ति-विरोधी ताकतों के हाथों में है.”

गुमराह और स्वार्थी लोगों के हाथों में है स्वर्णिम बंगाल: शेख हसीना

शेख हसीना ने हुंकार भरते हुए कहा, “कुछ गुमराह, स्वार्थी लोगों के हाथों उनका ‘स्वर्णिम बंगाल’ का सपना टूटने के कगार पर है. उन लोगों ने अपने फायदे के लिए हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह किया है, फिर भी, जब तक मैं, बंगबंधु की बेटी, जिंदा हूं, मैं देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम करती रहूंगी.”

शेख हसीना ने संदेश देते हुए कहा कि “आज, स्वतंत्र बांग्लादेश देशद्रोहियों और मुक्ति-विरोधी ताकतों के हाथों में है. लेकिन वे भी जानते हैं कि बंगबंधु को बंगालियों के दिलों से मिटाया नहीं जा सकता है.”

मैं वापस बांग्लादेश को पटरी पर लाऊंगी: शेख हसीना

हाल ही में उपद्रवियों ने बंगबंधु के घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी और आगजनी की थी. इसके अलावा अंतरिम सरकार लगातार बंगबंधु से जुड़ी निशानियां मिटाने में जुटी हुई है, मसलन बांग्लादेशी करेंसी से उनका चित्र हटाकर आंदोलन की तस्वीर लगाई गई है, ऑफिस से तस्वीरें हटाई गई हैं आदि.

ऐसे में शेख हसीना ने कहा, “32 धानमंडी (बंगबंधु का घर) में ऐतिहासिक घर को ध्वस्त करने के बाद भी ऐसे लोगों को शांति नहीं मिली है.”

अंतरिम सरकार के मुखिया, मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधते हुए शेख हसीना बोलीं कि, “ऐसे लोग जान जाएं, कि बंगबंधु के आदर्श कभी खत्म होने वाले नहीं हैं. वो बंगाली लोगों की भावनाओं, यादों और चेतना में हमेशा थे, हैं और रहेंगे. मेरी पार्टी उनके उत्थान का समर्थन करेगी और उन्हें वापस पटरी पर लाएगी.”

पीएम बनकर वापस आएंगी शेख हसीना: रब्बी आलम

यूनाइटेड स्टेट्स अवामी लीग के उपाध्यक्ष रब्बी आलम ने बड़ा बयान दिया है, रब्बी आलम ने बांग्लादेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अंतरिम सरकार को घेरा है. रब्बी आलम ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि “शेख हसीना पीएम के तौर पर बांग्लादेश में वापसी करेंगी.”

वहीं मोहम्मद यूनुस को वॉर्निंग देते हुए रब्बी आलम ने कहा, “मोहम्मद यूनुस वहीं चले जाएं, जहां से वो आए थे, क्योंकि वो बांग्लादेश के नहीं हैं, उनकी बांग्लादेश में कोई जगह नहीं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.