Breaking News Middle East Terrorism

येरूशलम में आतंकी हमला, नेतन्याहू बोले, युद्ध में हैं हम

इजरायल की राजधानी येरुशलम में हुआ है बड़ा आतंकी हमला. उत्तरी येरुशलम के एक भीड़भाड़ वाले बस स्टॉप पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई. गोलीबारी में 6 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 15 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

बस स्टॉप पर गोलीबारी करने वाले दोनों हमलावरों को आईडीएफ सैनिक और एक सशस्त्र नागरिक ने घेर लिया और गोली मारकर ढेर कर दिया है.

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि हम युद्ध में हैं, शिन बेट (आंतरिक सुरक्षा सेवा) और आईडीएफ (इजरायली सेना) और इजरायली पुलिस ने भी इस साल सैकड़ों हमलों को रोका, लेकिन दुर्भाग्य से, ये हमला नहीं रुका.

एक बस में सवार हुए बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

गोलीबारी यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार के एक प्रमुख चौराहे पर हुई, जो पूर्वी यरुशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है. 2 हमलावर एक बस में सवार हुए और गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के वक्त का वीडियो दिलदहला देने वाला है. लोग हमलावरों से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. घटनास्थल पर लोग बेहोश पड़े हुए थे, वहीं बस की शीशे भी सड़क पर गिरे दिखे.

हम युद्ध में हैं, कई मोर्चों पर लड़ रहे, जीत हासिल करेंगे: नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है, कहा कि “इजरायल इस वक्त जंग में है और कई मोर्चों पर लड़ रहा है.”

नेतन्याहू ने कहा, “हम युद्ध में हैं, कई मोर्चों पर आतंक के खिलाफ एक तेज युद्ध. सबसे पहले, मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, और निश्चित रूप से, घायलों के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जब मैं कहता हूं कि हम कई मोर्चों पर एक जंग में हैं, तो हमें आतंकवादी शासनों, आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जबरदस्त सफलताएं मिली हैं. लेकिन युद्ध जारी है – गाजा पट्टी में भी, जहां हम अपने वादे के अनुसार हमास को नष्ट कर देंगे और हम अपने सभी बंधकों को रिहा करा लेंगे. दुर्भाग्य से, यरूशलम, यहूदिया और सामरिया में भी, हमने आक्रामक रूप से काम किया, शिन बेट (आंतरिक सुरक्षा सेवा) और आईडीएफ (इजरायली सेना) और इजरायली पुलिस ने भी इस साल सैकड़ों हमलों को रोका, लेकिन दुर्भाग्य से, आज सुबह नहीं.”

इजरायली रक्षा मंत्री की चेतावनी के बाद बड़ा आतंकी हमला

उत्तरी यरुशलम में बस पर हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब हाल हाल ही में इजरायल ने गाजा में एक ऊंची इमारत को ध्वस्त कर दिया था. इस दौरान इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है था “इमारत पर हमला तो बस शुरुआत है. काट्ज ने कहा था कि एक बार कार्रवाई शुरू होने के बाद बंद नहीं होगी और सेना अपना लक्ष्य हासिल करके रहेगी.”

हमास को अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी है फाइनल चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर किए गए पोस्ट में कहा है- “हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें. हर कोई चाहता है कि यह युद्ध समाप्त हो. इजरायलियों ने मेरी शर्तें मान ली हैं. अब हमास के लिए भी स्वीकार करने का समय आ गया है. मैंने हमास को स्वीकार न करने के परिणामों के बारे में चेतावनी दी है। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब ऐसी कोई चेतावनी नहीं होगी! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”

2 साल पहले भी येरुशलम को ऐसे ही दहलाया गया था

यरूशलम में दो साल पहले इसी तरह का हमला देखने को मिला था, जब बंदूकधारियों ने गिवत शॉल जंक्शन पर एक बस स्टॉप पर गोलीबारी की थी. पूर्वी यरूशलम के सुर बहेर इलाके के निवासी हमलावरों ने एक एम-16 राइफल और एक हैंडगन का इस्तेमाल करते हुए तबाही मचाई थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *